Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ब्रम्होस यूनिट में काम कर रहे कथित आईएसआई एजेंट को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) Anti Terrorist Squad (ATS) और महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने नागपुर स्थित डीआरडीओ यूनिट से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का एक एजेंट गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ब्रह्मोस यूनिट में काम करता था। आशंका है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने आईएसआई को संवेदनशील जानकारियां पहुंचाई हैं। यूपी एटीएस ने के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए व्यक्ति का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]युवा वैज्ञानिक है गिरफ्तार किया गया अभियुक्त [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, निशांत अग्रवाल युवा वैज्ञानिक है और वह पिछले चार-पांच सालों से ब्रह्मोस के लिए काम कर रहा था। चिंता करने वाली बात है कि कानपुर के डीएमएसआरडी लैब में काम करने वाले दो और युवा वैज्ञानिक कथित रूप से संदेह के दायरे में हैं। अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आईएसआई के इस माड्यूल में कुछ और वैज्ञानिक शामिल हो सकते हैं। क्योंकि जासूसी के इस काम को अकेला व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेक्सस का पता लगाने में जुट गई हैं। इस संबंध में यूपी एटीएस का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल बहुत कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। लेकिन जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है उसके बारे में पुख्ता जानकारी मिली कि वो पाकिस्तान के लिए काम कर रहा है। इस सिलसिले में खुफिया एजेंसियों को भी जानकारी दी गई है। अति संवेदनशील सुरक्षा केंद्र में आईएसआई की पहुंच ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]40 लोगों की टीम को कर रहा था मैनेज [/penci_blockquote]
यह शख्स ब्राह्मोस एयरोस्पेस में सीनियर सिस्टम इंजीनियर है और यह हाइड्रोलिक-न्यूमेटिक्स और वारहेड इंटीग्रेशन (प्रोडक्शन डिपार्टमेंट) का नेतृत्व कर रहा था। वह सिस्टम इंजीनियर्स, टेक्निकल सुपरवाइज़र्स और टेक्नीशियन्स सहित 40 लोगों की टीम को मैनेज कर रहा था। वह ब्राह्मोस के सीएसआर और टेक्नोलॉजी आर एंड डी ग्रुप का मेंबर भी था। साथ ही वह ब्रह्मोस नागपुर और पिलानी साइट्स में नए प्रोजेक्ट्स की भी निगरानी कर रहा था। डीआरडीओ ने उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनुमान है कि उसके आईएसआई के साथ-साथ अन्य विदेशी संगठनों से भी उसके तार जुड़े हो सकते हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मिसाइल यूनिट में कर रहा था काम[/penci_blockquote]
आईएसआई एजेंट निशांत अग्रवाल के नाम से ब्रह्मोस मिसाइल की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था और उसे 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है। एजेंट को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार से ही उसे ट्रैक किया जा रहा था। सोमवार को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आईएसआई एजेंट के ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करने की जानकारी मिलते ही एटीएस के हाथ-पांव फूल गए। आरोप है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए उसने ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचाई हैं। फिलहाल इस शख्‍स से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उसके बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने क्‍या-क्‍या सूचनाएं लीक की हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

96 भवन स्वामियों को जारी किया गया नोटिस!

Vasundhra
7 years ago

केंद्र ने गलत फैसले से छीना 25 करोड़ लोगों का रोजगार-सतीश चंद्र

Dhirendra Singh
8 years ago

वीडियो: ना डॉयल करना ‘यूपी 100 UP’ का नंबर, दारू पीकर नशे में है पुलिस!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version