भारत में इजराइल के राजदूत डेनियल कार्मन मंगलवार 16 मई को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत इजराइल के राजदूत डेनियल कार्मन सूबे की राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं। गौरतलब है कि, अभी हाल ही में जापान के राजदूत राजधानी लखनऊ के दौरे पर आये थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे इजराइल के राजदूत:
- भारत में इजराइल के राजदूत डेनियल कार्मन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जिसके तहत राजदूत डेनियल राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं।
- अपने दौरे के तहत डेनियल कार्मन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।
- यह मुलाकात लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में आयोजित की गयी है।
- इजराइली राजदूत और मुख्यमंत्री योगी की मुलाकात सुबह 9.30 बजे आयोजित की गयी है।
राज्यपाल राम नाईक से की मुलाकात:
- भारत में इजराइल के राजदूत डेनियल कार्मन मंगलवार को राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं।
- अपने दौरे के तहत राजदूत डेनियल सबसे लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने सूबे के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की थी।
- इस दौरान राज्यपाल राम नाईक और डेनियल कार्मन के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
यूपी-इजराइल कारपोरेशन के लिए आयोजन स्थल पर चर्चा:
- सूबे के गवर्नर राम नाईक और डेनियल कार्मन के बीच उत्तर प्रदेश और इजराइल कारपोरेशन के कार्यक्रम पर बात हुई।
- साथ ही इस दौरान कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल पर भी चर्चा की गयी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#before meet CM yogi
#denial carmon lucknow visit
#Governor Ram Naik
#israeli ambassador denial carmon lucknow visit today
#israeli ambassador denial carmon met governor ram naik
#israeli ambassador denial carmon met governor ram naik today before meet CM yogi
#इजराइल
#इजराइल के राजदूत डेनियल कार्मन
#इजरायली राजदूत
#इजरायली राजदूत डेनियल कार्मन
#उत्तर प्रदेश के दौरे पर
#डेनियल कार्मन
#भारत
#राज्यपाल के बाद CM योगी से मिलेंगे
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार