इजराइल के पीएम नेतन्याहू आज ताज का दीदार करेंगे. इजराइल के पीएम के ताज के दीदार करने से पहले सीएम योगी भी पहुंचे आगरा. इजराइल के पीएम नेतन्याहू के यूपी दौरे को लेकर सुरक्षा एेजेंसिया एेक्टिव है किसी भी तरह की चूक ना हो इस लिए सीएम योगी समय से पहले पहुंच कर खुद लेगे हालात का जायजा.

 

सीएम योगी करेंगेइजाराइल के पीएम का स्वागत

सीएम योगी का आगरा दौरा आज. आगरा में सीएम योगी करेंगे इजराइल के पीएम नेतन्याहू स्वागत. सर्किट हाउस में रात्रि में विश्राम करेंगे सीएम योगी, सीएम योगी मंगलवार को सुबह 10.15 बजे टेक्नीकल एयरपोर्ट जाएंगे, 10.145 बजे इजराइली पीएम का करेंगे स्वागत, 11.20 से 12.50 बजे तक समय आरक्षित, 1 से 2.20 बजे तक सम्मान में  भोजन कार्यक्रम, 2.50 बजे इजराइली पीएम की करेंगे विदाई, 3.05 बजे टेक्निकल एयरपोर्ट से होंगे रवाना, खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, 3.15 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ होंगे रवाना.

इजराइल के पीएम आज करेगेें ताज का दीदार

आज ताजमहल का दीदार करेंगे इजराइल के पीएम नेतन्याहू. ताज के दीदार के लिए सुबह 10.45 बजे दिल्ली से रवाना होंगे दिल्ली से स्पेशल विमान से खेरिया पहुंचेंगे नेतन्याहू, 10.50 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे नेतन्याहू, खेरिया एयरपोर्ट से बाई कार होटल ओबराय जाएंगे, 11.10 बजे होटल ऑबराय अमर विलास पहुंचेंगे, 11.15 बजे ताजमहल भ्रमण के लिए पहुंचेंगे, 12.30 बजे ताजमहल से होटल ऑबराय के लिए निकलेंगे, 2.30 बजे होटल ओबराय से जाएंगे खेरिया एयरपोर्ट, कार से खेरिया एयरपोर्ट जाएंगे बेंजामिन नेतन्याहू3 बजे खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली होंगे रवाना.

25 साल पूरे हुए भारत- इजराइल के रिश्ते को

2017 में भारत-इजरायल की दोस्ती को 25 साल पूरे हो गए है. दोनों देशों ने इसे सेलिब्रेट भी किया. पीएम मोदी इजरायल गए वे इजरायल जाने वाले पहले पीएम थे. नेतन्याहू का यह दौरा भी इस दोस्ती को केंद्र में रखकर हो रहा है. यह दोस्ती 1999 में परवान चढ़ी, जब कारगिल जंग के दौरान इजरायल ने भारत को सिर्फ एक बार कहने पर लेजर गाइडेड बम और मानवरहित प्लेन मुहैया कराया था.बड़ी मात्रा में गोला-बारूद भी दिया.अाज दोनो देशो के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे –शिवपाल यादव फरवरी में करेंगे अपने भविष्य का ऐलान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें