प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ योजना के तहत पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इटली से घूमने आये छात्रों ने साफ़-सफाई की।

Cleaning Compaign

3 दर्जन छात्रों ने की साफ़-सफाई:

  • वाराणसी घूमने आये करीब 3 दर्जन इटली छात्रों ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की।
  • अपने अभियान के दौरान उन छात्रों ने बताया कि, वो पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन से काफी प्रभावित हैं।
  • इसके अलावा छात्रों का कहना था कि, वाराणसी टूरिस्ट प्लेस है और सभी को इसकी सफाई पर ध्यान देना चाहिए।
  • उन छात्रों का यह भी कहना था कि, अगर घूमने वाली जगह पर गन्दगी होगी तो यहाँ कोई वापस नहीं आना चाहेगा।
  • सफाई अभियान में जुटे इटली के छात्रों के अनुसार, वाराणसी वर्ल्ड लेवल पर जाना जाता है।
  • और इसकी सफाई की जिम्मेदारी सभी को समझनी चाहिए।
  • इसलिए यहाँ के लोगों को सीख देने के लिए उन्होंने झाड़ू उठाई है।

Cleaning Compaign

घूमने आये छात्रों ने की सफाई, दी सीख:

  • रविवार को वाराणसी भारत माता मंदिर विद्यापीठ घूमने आये इटली के करीब 3 दर्जन छात्रों ने सफाई अभियान चलाया।
  • इस दौरान उन्होंने पूरे कैंपस में ग्लास, इस्तेमाल की गयी पॉलीथीन, चिप्स के पैकेट और जानवरों के टॉयलेट तक की सफाई की।
  • सभी छात्रों ने मिलकर ये साफ़ किया और उनका कहना था कि, वो यहाँ गन्दगी देखकर काफी दुखी हुए।
  • वाराणसी के लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों ने घंटों अभियान चलाया।
  • ग्रुप लीडर के मुताबिक, वाराणसी को इंडिया की सबसे क्लीन सिटी होनी चाहिए।
  • जिसके लिए यहाँ के लोगों को ही जागरूक होना पड़ेगा।

Cleaning Compaign

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें