राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या कर आरोप लगाया। परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी, इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के दरिया थाना क्षेत्र के बद्दूपुर में रहने वाली अनीता (24) का 3 साल पहले इटौंजा थाना क्षेत्र के पराखर गांव के रहने वाले रवींद्र के साथ हुआ था। रवींद्र खेती किसानी करता है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले 50,000 रुपये की मांग कर रहे थे। पैसा ना देने पर उन्होंने उनकी बेटी की हत्या करके शव फंदे से लटका दिया।

शनिवार को विवाहिता का शव कमरे के भीतर साड़ी के फंदे के सहारे छत के कुंडे से मिला। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतका के पैर तखत से छू रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। ससुर फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

फिलहाल मौत की खबर से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतिका का एक 3 महीने का बच्चा बताया जा रहा है। जिसके सर से मां का साया उठ गया है। मृतका के मायके वालों ने बच्चे को अपने साथ में ले लिया और अपने घर लेकर गए। महिला की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- अब Online ठगी की WhatsApp या Facebook पर करें शिकायत

ये भी पढ़ें- युवती ने मौसी की मेल-आईडी हैक कर मांगी दो लाख रुपये की रंगदारी

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, चालक की मौत आधा दर्जन घायल

ये भी पढ़ें- बसपा की कार्यकारणी बैठक में मायावती निर्विरोध चुनी जा सकती हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2018 : मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप

ये भी पढ़ें- आईपीएल बैटिंग एक्सचेन्ज का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, 12 लाख बरामद

ये भी पढ़ें- बाबरिया गिरोह का 50 हजार का इनामी खूंखार डकैत दयाराम गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बलवीर यादव को 98.4 % और सोनम यादव को मिले 97.6 % अंक

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी गैंग के दो कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: फांसी पर लटका मिला महिला का शव, दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने 4 साल में लखनऊ का किया चहुंमुखी विकास

ये भी पढ़ें- जन विरोधी रहा बीजेपी सरकार का 4 साल का शासन- अपना दल

ये भी पढ़ें- लखनऊ: उपराष्ट्रपति के दौरे लेकर SSP ने अफसरों के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें