राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह तड़के एक रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी भीषण टक्कर (road accident) हो गई। इस हादसे में रोडवेज बस चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
ये भी पढ़ें- सिपाही पर झांसा देकर यौन शोषण करने की FIR दर्ज!
- घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई।
- राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया।
- पुलिस ने सभी को सीएचची में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
- यहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।
- बाकी का इलाज चल रहा है।
- पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- केजीएमयू में यू-ट्यूब पर देखने पर होगा प्रतिबन्ध!
झपकी आने से हुआ हादसा
- पुलिस के मुताबिक, मेरठ जिले के सोहराबगेट डिपो की बस संख्या (यूपी 11 एटी 3007) मेरठ से लखनऊ के लिए आ रही थी।
- बस में तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे।
- रविवार सुबह तड़के करीब 4:30 बजे रोडवेज बस इटौंजा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर के पास पहुंची थी कि उसकी समय ईंट से लदी ट्रॉली से टकरा गई।
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया।
- ईद सड़क हादसे में बस चालक सुरेश (50) और एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- ईदुल-फितर 2017: ईद पर यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था!
- पुलिस घायलों और मृतक के नामों के बारे में जानकारी के लिए पता लगा रही है।
- पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
- वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- बस में सवार यात्रियों की माने तो यह भीषण हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ।
- गनीमत रही यात्रियों की जान तो बच गई लेकिन बस चालक की मौत हो गई।
- मौत की खबर मिलते ही ड्राइवर के घर में कोहराम मचा हुआ है।
- पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना से दी है।
ये भी पढ़ें- एक दिन में 21 लाख की चाय-पकौड़ी खा गए अफसर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Accident
#itaunja
#itaunja me sadak hadsa 2 ki maut
#Lucknow Police
#Road accident
#roadways aur tractor me accident
#roadways bus
#Tractor-Trolley
#two deaths
#two died in road accident near itaunza lucknow
#इटौंजा
#एक्सीडेंट
#ट्रैक्टर-ट्रॉली
#दो की मौत
#रोडवेज बस
#लखनऊ पुलिस
#सड़क हादसा
#हादसा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.