हमारे देश की रक्षा के लिए शरहद पर जान की बाजी तक लगा देने वाले वीर जवान तक सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर इलाके का है यहां अपने घर आये एक सेना के जवान को मामूली झगड़ा होने के बाद आक्रोशित लोगों ने उसके हाथ की तीन उंगलियां काट दीं।
- गंभीर हालत में घायल सैनिक को मेरठ रेफर किया गया है।
- जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात है सिपाही
- थाना प्रभारी बुढ़ाना के मुताबिक, बीती रात करीब पौने बारह बजे एक व्यक्ति उनके पास आया उसने कहा कि किसी ने हमारी उंगलियों पर किसी ने तलवार मार दी है।
- यह सुनकर उन्होंने उसे अपने साथ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
- पूछताछ में उसने बताया कि शराब के ठेके के पास किसी ने इस घटना को अंजाम दिया।
- पुलिस जब शराब के ठेके के पास पहुंची तो वहां खून की एक भी बूंद नहीं मिली।
- थाना प्रभारी ने इसके बाद इस सैनिक को मेडिकल कराकर मेरठ रेफर करवा दिया।
- पुलिस ने सुबह फिर से पड़ताल की तो रामछेल तिराहे के पास एक खून से सना सड़क किनारे गमछा मिला वहीं पर शराब की बोतलें भी मिलीं।
- पुलिस का कहना है कि लगता है कि खुद को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में हेड कांस्टेबल बता रहे बाबूलाल का शराब पीने के दौरान किसी से झगड़ा हुआ होगा।
- तभी किसी ने उनकी उंगलियों पर धारदार हथियार मार दिया।
- हालांकि पुलिस की इस थ्योरी को धता बताते हुए सैनिक ने आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में तैनात है और छुट्टी लेकर अपने घर आया था।
- आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने झगड़े के दौरान उसकी उंगलियां काट दीं और पुलिस जांच पड़ताल में हीलाहवाली कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#army personnel
#Baburam
#Bhutana Kotwali
#hand fingers
#Indian Army
#Indian Tibet Border Police Force
#Indo Tibetan Border Police
#itbp soldier cut fingers in muzaffarnagar
#Muzaffarnagar
#Muzaffarnagar me sena ke javan ki ungliyan kaatin
#Photos
#videos
#इंडियन आर्मी
#फोटो
#बाबूराम
#बाबूलाल
#बुढाना कोतवाली
#भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल
#भारतीय सेना
#मुज़फ्फरनगर
#वीडियो
#सेना का जवान
#हाथ की उंगलियां काटीं
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.