भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सुप्रीमो को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिया बड़ा झटका, पूर्व सांसद जगदीश राणा आज होंगे भाजपा में शामिल। जगदीश राणा मायावती सरकार में मंत्री रह चुके हैं और इससे पहले वो साइकिल की सवारी भी कर चुके हैं।
जगदीश राणा पिछले एक वर्ष से बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में थे और मायावती को इसकी भनक थी। इससे पहले वो शिवपाल यादव के साथ भी देखे जा चुके हैं। दल-बदल में माहिर जगदीश राणा को अब कमल में अपनी राजनीतिक जिंदगी दिख रही है।
ब्रेकिंग: दल-बदलू जगदीश राणा का नया ठिकाना बीजेपी
