उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गाँव में स्थित मस्जिद पर आज कुछ लोगों ने ज़बरदस्ती बीजेपी का झंडा लगाने के प्रयास किया. जिसके बाद आधा दर्जन मुस्लिम समाज के लोगों ने न केवल इसका विरोध किया बल्कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है.

jahangirabad

मस्जिद के बाहर तैनात किया गया पुलिस बल-

  • यूपी चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है.
  • बीजेपी नेताओं और लोगों की माने तो इस बार यूपी की जनता ने उन्हें धर्म से हट कर सबका साथ और सबका विकास करने के लिए चुनाव है.
  • ऐसे में जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम चचरई के आधा दर्जन मुस्लिम समाज के लोगों ने गांव के ही हिन्दू समाज के आठ व्यक्तियो पर गांव में स्थित मस्जिद पर जबर्दस्ती बीजेपी का झंडा लगाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
  • मस्जिद में मौजूद व्यक्तियों द्वारा झंडा लगाने का विरोध करने पर झंडा लगाने आये लोग मारपीट करने पर उतारू हो गए.
  • इस दौरान हंगामा सुनकर मोके पर आती हुई भीड़ को देखकर झंडा लगाने आये लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.
  • घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
  • इसके साथ हि मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
  • जिससे कि वर्तमान में गांव में शांति व्यवस्था रह सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें