उत्तर प्रदेश की जेलों में जल्द ही सुरक्षा कारणों से एडवांस्ड जैमर लगाये जायेंगे, जिसकी जानकारी योगी सरकार के जेल मंत्री जय कुमार(jai kumar) जैकी ने दी। जेल मंत्री सूबे के कानपुर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने इस बाबत जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करेंगे प्रदेश के 92 हजार कैदी(jai kumar):
- योगी सरकार के जेल मंत्री जय कुमार जैकी शनिवार को कानपुर जिले में पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई जानकारियों को साझा किया।
- जिसमें उन्होंने बताया कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के करीब 92 हजार कैदी योग करेंगे।
- जिसके लिए यूपी की जेलों में पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
- गौरतलब है कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: अरुण जेटली 20 जून से रूस के दौरे पर, रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाक़ात!
जेलों में सुरक्षा के मद्देनजर लगेंगे एडवांस्ड जैमर(jai kumar):
- जेल मंत्री जय कुमार जैकी ने आगे प्रदेश की जेलों में सुरक्षा पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, जेलों में 3G की जगह 4G जैमर लगाये जायेंगे।
- साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, यूपी की जेलों में अब गौशाला खोली जाएँगी।
ये भी पढ़ें: दार्जीलिंग: प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प, हालात बिगड़े!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#92 हजार कैदी करेंगे योग
#jai kumar jail minister
#jai kumar jail minister yogi government visit kanpur district today
#jail minister jai kumar visited kanpur today
#jail minister yogi government visit kanpur district today
#उत्तर प्रदेश
#एडवांस्ड जैमर
#जय कुमार जैकी
#जेल मंत्री
#जेल मंत्री जय कुमार जैकी
#योगी सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार