कपुरथला में कोचिंग सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे जेल मंत्री जय कुमार जैकी ने विभिन्न मुद्दों पर बात की. 

बारिश और जलभराव पर मंत्री ने ये कहा:

जेल मंत्री जय कुमार जैकी ने कहा खुद के सरकारी आवास में पानी भरने पर कहा की मेरा घर 20 साल पुराना है जिस समय उस वक्त के इंजीनियर ने बनाया था उस वक़्त इसका ध्यान नहीं रखा था की घर के बगल में नाला है. मूसलाधार बारिश होने की वजह से नाला ओवर फ्लो हो गया था. मैंने अधिकारियों से इसके बारे में कहा है. जेल मंत्री ने बताया की सरकार ने अबकी बार पमपिंग सेट लगवाया था लेकिन मूसलाधार बारिश की वजह से पमपिंग सेट की इतनी क्षमता नहीं की झेल पाया.

जेलों की सुरक्षा को लेकर भी दिया बयान:

मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बताया की लगभग 16माह से जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली है हमलोग लगातार जेल विभाग पर काम कर रहे हैं . जेल पर हमेशा आरोप लगता था की जितने माफिया अपराधी गुंडे थे जेल से ही अपराध चलाते थें, उनके तंत्र को तोड़ने के लिये हमलोगों ने 16 महीने के अंदर एक हज़ार अपराधियों के जेल का स्थानांतरण करके उनके नेटवर्क को तोड़ दिया है.

जेल में जन्मदिन मनाने पर भी बोले:

फैज़ाबाद में जेल के अंदर केक काटने के मामले में मंत्री जैकी ने कहा उसमें जांच कराई जा रही है जो भी अधिकारी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें