राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित 10 कालिदास मार्ग पर जेल मंत्री रामूवालिया के आवास पर एक 13 वर्षीय मासूम को कटी पतंग उठाना महंगा पड़ गया। आवास पर मंत्री के रसोईये ने मासूम को बेरहमी से उल्टा लटकाकर पीटा। मासूम रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दबंग का दिल नहीं पसीजा। मासूम के चीखने की आवाज सुनकर जब लोग इकट्ठे हुए तो मासूम चंगुल से छूट पाया। मासूम ने अपने घर जाकर पूरी बात बताई। पिता ने बेटे की पीठ लाल देखी तो वह क्रोधित हो गए लेकिन सत्ता के भय से कुछ कर न सके। पीड़ित पिता बेटे को लेकर गौतमपल्ली थाने पहुंचा जहां उन्होंने तहरीर दी। पुलिस मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की बात कह रही है।
दीवार फांदकर घर में घुसा था मासूम
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के 9 एएफ सरवन क्वाटर में सुरेश नामक एक व्यक्ति रहता है।
- सोमवार की शाम सुरेश का पुत्र विक्की उर्फ विशाल (13) अपने घर पर पतंग उड़ा रहा था।
- विक्की की पतंग कटकर जेल मंत्री के आवास पर जा गिरी।
- जिसे देख विशाल पतंग उठाने के लिए बंगले में चला गया।
- बच्चे को अंदर देख मंत्री के कुक ने उसकी उल्टा लटका कर जमकर पिटाई कर दी।
- पिटाई से मासूम की पीठ काली पड़ गई।
- इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि बच्चा दीवार फांदकर अंदर घुसा था।
- इसलिए कुक ने चोर या संदिग्ध व्यक्ति समझकर उसकी पिटाई कर दी।
- इस मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#13 year old boy
#Cook beaten
#Crime News
#DGP
#Dial 100
#Hindi News
#jail minister
#Javeed Ahamad
#lucknow
#Lucknow Crime News in Hindi
#Lucknow Police
#Ramuwalia
#SSP Mazil Saini
#UP Crime
#UP Police
#Uttar Pradesh
#Uttar Pradesh Police
#कालिदास मार्ग
#कुक ने मासूम को पीटा
#गौतमपल्ली थाना
#जेल मंत्री
#पतंग
#रामूवालिया
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.