यूपी के कौशांबी जिला कारागार के जेलर भीमसेन यादव इस समय बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कैदियों को गर्म कपड़े बांटे थे। इसके बाद महिला कैदियों के मासूम बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इसी क्रम में उन्होंने गरीब और असहाय कैदियों को जुर्माना अदाकर छोड़ने का भी सराहनीय कार्य किया है। जिला कारागार में आयोजित लोक अदालत में कई कैदियों के चेहरे पर खुशी छा गई। जुर्म कबूलने वाले कैदियों को जेलर ने अपने पास से जुर्माना भरकर उन्हें रिहा किया। इतना ही नहीं इन कैदियों को उन्होंने पुलिस की गाड़ी से रेलवे स्टेशन तक टिकट खरीद कर खर्चा देकर घर भेजवाया। (Poor Prisoners)

इन 6 कैदियों को लोक अदालत में मिली राहत

  • मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कौशांबी चंद्र विजय श्रीनेत के आदेश के अनुसार पिछली 20 दिसंबर को जिला कारागार कौशांबी में सुमित कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट कौशांबी के द्वारा जेल लोक अदालत आयोजित की गई।
  • जेल लोक अदालत में जुर्म स्वीकार करने के आधार पर महावीर पुत्र भजन लाल निवासी पनकी कटरा कानपुर को अपराध संख्या 426/ 2016 धारा 451, आईपीसी व 3/7 ऑफिस सीक्रेट एक्ट 1923 थाना पिपरी कौशांबी को रिहा किया गया। (Poor Prisoners)
  • इसके अलावा पृथ्वी लाल पुत्र शिवराम निवासी रुकुनपुर थाना सैनी कौशांबी को अपराध संख्या 157/1998 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सैनी कौशांबी, लवकुश सिंह उर्फ मल्लू पुत्र छेदीलाल सिंह निवासी कनैली थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को (i) अपराध संख्या 280/2014 धारा 406, 411 आईपीसी थाना सराय अकिल कौशांबी, (ii) अपराध संख्या 449/2014 धारा 497, 380, 411 आईपीसी थाना सराय अकिल कौशांबी को रिहा किया गया। (Poor Prisoners)
  • इसके अलावा प्रमोद सिंह उर्फ आकाश पुत्र नंदन सिंह निवासी भकंदा थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को (i) अपराध संख्या 280/2014 धारा 406, 411 आईपीसी थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी, (ii) अपराध संख्या 449/2014 धारा 497, 380, 411 आईपीसी थाना सराय अकिल कौशांबी, उमेश कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी प्रसिद्धपुर थाना धाता जनपद फतेहपुर (i) अपराध संख्या 139/2016 धारा 379, 411 आईपीसी थाना सैनी कौशांबी, (ii) अपराध संख्या 596/2015 धारा 379, 411 आईपीसी थाना सैनी कौशांबी और अर्जुन सिंह उर्फ अंटू पुत्र गंगाप्रसाद निवासी बमरौली थाना धाता फतेहपुर (i) अपराध संख्या 139/2016 धारा 379, 411 आईपीसी थाना सैनी कौशांबी, (ii) अपराध संख्या 596/2015 धारा 379, 411 आईपीसी थाना सैनी जनपद कौशांबी आदि के मुकदमें जेल लोक अदालत में प्रस्तुत किये गए।

काश यूपी के सभी जेलर करें ऐसा सराहनीय कार्य (Poor Prisoners)

  • जेलर भीमसेन ने बताया कि इन कैदियों की कारागार में कोई मुलाकात नहीं आती थी और इनकी कोई पैरवी करने वाला पारिवारिक सदस्य भी नहीं था।
  • जिनको देखते हुए बंदियों को जुर्म स्वीकार करने के आधार पर न्यायालय द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार करके कारागार में बिताई गई अवधि की सजा से दंडित किया गया।
  • जिनको कारागार से मुक्त किया गया।
  • मुक्त किए जाते समय प्रभारी जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद द्वारा अपनी जेब से मार्ग पर के लिए धनराशि देकर कारागार से इस हिदायत के साथ भेजा गया कि वह भविष्य में ऐसा कोई कार्य न करें जिससे उन्हें जेल जाना पड़े।
  • जेल से कैदियों को जाते समय जेलर ने गर्म कपड़े भी दिए और पुलिस के वाहन से उन्हें रेलवे स्टेशन तक छुड़वाया।
  • इतना ही नहीं पुलिस ने अपने पास से ही सभी कैदियों को टिकट खरीद कर दिया और उन्हें ट्रेन में बैठाकर घर भेजा।
  • पुलिस के सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है कि यूपी की जेलों में अगर सभी जेलर इसी प्रकार का कार्य करें तो जेलों की दशा सुधर सकती है। (Poor Prisoners)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें