यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जनता दल यूनाइटेड(जदयू) मिशन यूपी का अगला चरण 23 दिसंबर से आरंभ करने जा रही है। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पांच दिवसीय कैंप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी आरसीपी सिंह प्रदेश में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने का काम करेंगे। इस दौरान पार्टी यूपी की विभिन्न सीटों पर उम्मीदवार भी तय किये जा सकते हैं।

  • इस कैंप के दौरान इलाहाबाद, मिरजापुर, बनारस, कानपुर और चंदौली पर पार्टी की खास नज़र होगी।
  • यहां पर पांच दिवसीय कैंप में पार्टी चुनावी अभियान को तेज करने की योजना में है।
  • जदयू पहली बार यूपी में अपने दम पर यूपी चुनाव में ऊतर रही है।
  • जानकारी के अनुसार चुनाव की घोषणा के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार खुद उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए यहां आएंगे।

पूर्वांचल की सीटों पर नज़र :

  • जदयू यूपी में महागठबधंन न हो पाने पर अकेले ही मैदान में ऊतर गई है।
  • फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस बिहार से सटे यूपी के पूर्वांचली इलाकों पर है।
  • पूर्वांचल में करीब 100 विधानसभा सीटें है।
  • पार्टी मुस्लिम और अतिपिछड़ी जातियों के वोट बैंक में अपनी पैठ बनाने में जुट गई है।
  • जानकारी हो कि यूपी में सपा, जदयू, रालोद व अन्य पार्टियों में महागठबंधन होने वाला था।
  • लेकिन सपा ने इससे किनारा कर लिया।
  • इस पर जदयू नेता शरद यादव ने मुलायम सिंह को जिम्मेदार ठहराया था।
  • उन्होंने कहा था कि यूपी में मुलायम सिंह के रवैये के कारण महागठबंधन नहीं हो सका।
  • जदयू ने कहा था कि महागठबंधन के बिना सपा यूपी में भाजपा को नहीं हरा सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें