Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान

Janbaaz Cops saved Life of 9 people in Fire cylinder blast Pihani

Janbaaz Cops saved Life of 9 people in Fire cylinder blast Pihani

हरदोई जिला के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के धामपुर गांव में सोमवार सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से चारो तरफ चीख पुकार मची थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली हुई थी। पुलिस टीम की कमांडिंग इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला कर रहे थे। घर को आग की लपटें घेरे हुए थीं, अंदर आग में फंसे बच्चे और महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोतवाली में तैनात जांबाज सिपाही राजेश दुबे जान पर खेलकर घर में घुस गया। सिपाही ने सभी घायलों को एक एक करके आग की लपटों से सकुशल बाहर निकाल लिया। सिपाही के इस जज्बे को ग्रामीणों ने सेल्यूट किया है। वहीं एसपी हरदोई विपिन कुमार मिश्रा ने जांबाज सिपाही को पुरस्कृत कर प्रशस्तिपत्र देने का ऐलान किया है। सिपाही की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है।

सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत 9 घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के पिहानी थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली ये घटना आज घाटी। यहां एक गांव में खाना बनाते समय गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। इससे सिलेंडर में विस्फोट (ब्लास्ट) हो गया। विस्फोट से घर में आग लग गई और घर में मौजूद एक महिला सहित दस लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से गांव में कोहराम मच गया और पड़ोसी आग बुझाने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पिहानी कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव करते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये पिहानी सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया, जबकि नौ लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में हाहाकार मचा हुआ है। आग लगने से घर की सारी गृहस्थी खाक हो गई है।

आग लगते समय घर में ज्यादातर बच्चे ही थे

जानकारी के मुताबिक, मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के धामापुर गांव का है। यहां सोमवार सुबह गांव के ही सत्यपाल के घर रिश्तेदार आये हुए थे। बताया जा रहा है कि घर में दो सिलेंडर हैं। इनमें से एक में गैस का रिसाव हो रहा था लेकिन ये बात किसी को पता नहीं चल पाई। सरिता खाना बना रही थी कि अचानक रिवाव के चलते सिलेंडर में आग लग गई। घरवाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कुछ देर बाद सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके से फर्श और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद घर में मचा कोहराम

धमाका की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह के वक्त सब खेतो की तरफ गए थे घर में ज्यादातर बच्चे ही थे। बच्चे भाग नहीं पाए और वह आग में झुलस गए। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि झुलसे हुए 9 लोगों का उपचार चल रहा है। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है, सभी घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये लोग झुलसे और एक बच्ची की हुई मौत

पिहानी कोतवाली इलाके के धामापुर में खाना बनाते समय आग लगने से घर की ग्रहस्थी जलकर खाक हो गई। परिजनों के मुताबिक, घर में रखी नगदी और सामान सहित कुल 5 लाख रुपये का नुकसान होने का अंदाजा है। इस हादसे में रौजा शाहजहांपुर के रहने वाली नन्ही (25), रोली (4 माह), अंजली (9), खुशबू (12), अपने मां सत्यपाल के घर आई थी, ये सभी आग में झुलस गए, जबकि काजल (7) की इस घटना में मौत हो गई है। वहीं पूजा (12), दिलीप (4), अंकुश (9) सहित खाना बनाते समय सरिता (25) पत्नी मझलिके भी झुलस गई। इस सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- CM के गाजियाबाद पहुंचने से पहले भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सचिवालय में ही जमी हैं जालसाजी की जड़ें

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम: बीसी दुबे

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायकों से बैठक करेंगे सीएम योगी

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: सिपाही भर्ती परीक्षा में महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया

ये भी पढ़ें- आर्यवीर प्रशिक्षण एवं संस्कार का तीन दिवसीय शिविर हुआ सम्पन्न

ये भी पढ़ें- रायबरेली: 4 जून से न्याय के लिए धरने पर बैठे किसान की मौत

ये भी पढ़ें- किसान को बाघ ने बनाया निवाला, मौत पर बवाल के बाद PAC तैनात

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत 9 घायल

ये भी पढ़ें- कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आलमबाग: दुकान से घर जा रहे मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

झांसी: जिला अस्पताल लगा रहा सरकारी पैसे को चूना

Shivani Awasthi
6 years ago

केन्द्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बयान- नीति आयोग और भारत के प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहूंगी, आजादी के बाद सर्वे कराकर भारत के उन जिलों को चिन्हित किया जो अन्य जनपदों से पिछड़े हुए है, 70 साल बीतने के बाद भी लोगो के पास मूल भूत सुविधाएं नही पहुँची, चित्रकूट का बहुत पहले विकास हो जाना चाहिए था, सारे विभागों की बैठक कर दो महीने में परिणाम दिखने के दिये निर्देश, उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और केरल में रेप की घटनाएं सरकार और जनता के लिए अच्छी नही है ये दुःखद है, समाज मे संस्कारो की भी गिरावट आई है, पहले विश्वास का भय था और अब समाज मे पुलिस और विशवास का भय अब खत्म हो गया, हमारी सरकार ने 12 वर्ष के बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले को फाँसी की सजा देने का प्रावधान लाई है, ऐसे लोगो को हम सभी को समाज से भी करना चाहिए बहिष्कार।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

UP100 के रिस्पांस टाइम में चित्रकूट को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

Short News
6 years ago
Exit mobile version