समाजवादी चिंतक व छोटे लोहिया के नाम से पहचान रखने वाले जनेश्वर मिश्र का 84वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

एक बार फिर समधी बनने जा रहे हैं लालू और मुलायम!

जनेश्वर मिश्र पार्क में समाजवादी पार्टी का बड़ा प्रोग्राम:

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज जनेश्वर मिश्र की 84वीं जयंती मनाई जा रही है, इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें पुष्पांजलि अर्जित की।
  • इस दौरान सीएम ने जनेश्वर मिश्र  को याद करते हुए उन्हें सच्चा समाजवादी चिंतक बताया।
  • कार्यक्रम में सपा सुप्रीमों छोटे लोहिया को याद करते हुए भावुक हो गएं।
  • उत्तर प्रदेश में आज जनेश्वर मिश्र की 84वीं जयंती मनाई जा रही है।
  • इसके तहत समाजवादी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
  • सूबे के सीएम अखिलेश यादव ने इस मौके पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित की।
  • कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, डीएम राजशेखर और एसएसपी मंजिल सैनी कार्यक्रम में मौजूद रहें। कैबिनेट मंत्री नारद राय प्रोग्राम की व्ययवस्थाए देख रहे हैं।

सीएम के निमंत्रण पर राज्यपाल ने भरी हामीः

  • इस मौके पर गवर्नर राम नाईक ने कहा, ‘कई बार जनेश्वर मिश्रा के साथ लोकसभा में बहस हुई।
  • राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मैं उनके काफी करीब हूं।
  • मुझसे सीएम ने कहा कि क्या आप कार्यक्रम में मंच पर आएंगे तो मैंने तुरंत कहा कि क्यों नहीं आऊंगा।
  • मैं प्रदेश का मुखिया हूं, इसलिए यहां आना और भी जरूरी था।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें