राजधानी की जानकीपुरम पुलिस शायद रात भर जागरण करती है इसीलिए दिन में ड्यूटी के दौरान रोजाना सोते हुए तस्वीरें सामने आ रही हैं। हमारी सरकार भले ही पुलिसिंग को हाईटेक बनाने, दुरुस्त करने के तमाम दावे कर लें। लेकिन यूपी पुलिस अपनी आदत से बाज नहीं आने वाली। इसका जीता जागता उदाहरण आज फिर जानकीपुरम थाना क्षेत्र में देखने को मिला।

इस बार ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी पीके झा ही खर्राटे भरते नजर आये। गौरतलब है कि शनिवार को दो पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में खर्राटे मारते नजर आए थे। लेकिन इन लापरवाहों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तस्वीरों में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि थानेदार कितनी गहरी नींद में सो रहे हैं। ऐसे में अगर कोई बड़ी वारदात हो जाये या हथियार उठाकर कोई भाग जाए तो पुलिस फिर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जाएगी।

शनिवार को सोते मिले थे पुलिसकर्मी

जानकीपुरम थाना क्षेत्र में छठामील के निकट रोड पर थाने की गाड़ी में शनिवार को दो पुलिसकर्मी सोते हुए मिले थे। इनमें एक की नेम प्लेट पर जाहीर खान लिखा हुआ था। दूसरे का नाम पता नहीं चल पाया। तस्वीरों में पुलिसकर्मी गहरी नींद में दिखाई दे रहे हैं। नींद ऐसी है कि अगर कोई इनके हथियार उठा कर भाग जाए तो इनको पता भी नहीं लगेगा और बाद में यह बदमाशों की धूल ढूंढते रह जाएंगे।

डीजीपी साहब! यहां ड्यूटी के दौरान सोती है जानकीपुरम पुलिस

Uttar Pradesh News Portal : डीजीपी साहब! यहां ड्यूटी के दौरान सोती है जानकीपुरम पुलिस

थाना क्षेत्र लूट-पाट स्नेचिंग की भरमार

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी कभी लंबी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को सोने का मौका नहीं मिलता। हो सकता है इसलिए जरा सी छांव आउट ठंडी हवा मिलते ही इनको नींद आ गई। लेकिन जानकीपुरम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी, लूट, हत्या और डकैती की कई वारदातें हो चुकी हैं। शायद यही वजह है कि बदमाश वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं और पुलिस गहरी नींद में सोती रहती है।

पीड़ित काट रहे थाने के चक्कर, सो रहे हैं जनता के रखवाले

जी हां! आपको बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में जहां एक तरफ जानकीपुरम क्षेत्र में क्राइम स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। पीड़ित थाने के चक्कर काट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी जानकीपुरम प्रमोद कुमार झा (पीके-झा) सुबह ड्यूटी के दौरान सो रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इन लापरवाहों पर कोई कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- एडिशनल सीएमओ ने दिव्यांग आर्किटेक्ट को दफ्तर में घुसकर पीटा : CCTV

ये भी पढ़ें- ड्यूटी के दौरान जीप में शराब पी रहे दारोगा का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- UP Board Result 2018 : हाईस्कूल में अंजली वर्मा और इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला ने किया टॉप

ये भी पढ़ें- रायबरेली में 81 हजार 883 परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला

ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर के आवास पर आक्रोशित लोगों ने मारे अंडे और टमाटर

ये भी पढ़ें- देवरिया: सरयू नदी में नाव पलटने से कई लापता, राहत बचाव कार्य जारी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डाकू मलखान सिंह का पोता लूट के आरोप में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- DGP ने यूपी ATS में ‘साइबर मंथन Cyber training facility’ का किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय: 66 आईपीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमे लंबित

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें