भारत की आजादी के 70वीं वर्षगाठ के अवसर पर पूरे उत्‍तर प्रदेश में दो-दिवसीय संस्‍कृतिक कार्यक्रमोंं का आयोजन होने वाला है। इन कार्यक्रमों के माध्‍यम से प्रदेश की युवा पीढ़ी को देश के उन शहीदों के बारे में जानकारी देने की कोशिश की जायेगी जिन्‍होने देश की आजादी के खातिर अपने जीवन का बलिदान दे दिया।

इस बार स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम

  • इन कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के विभिन्‍न शहरों में किया जायेगा।
  • प्रदेश के सास्‍कृतिक  जनरल सेकेट्ररी हरिओम के अनुसार इन कार्यक्रमों में संचार के विभिन्‍न माध्‍यमों का प्रयोग किया जायेगा।
  • आजादी के महत्‍व को याद दिलाने के लिए होने वाले इन कार्यक्रमों में मंगल पाडे, रानी लक्ष्‍मी बाई, रामप्रसाद बिस्‍मिल जैसे फ्रीडम फाइटरों को याद किया जायेगा।
  • इन कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के विभिन्‍न शहरों में किया जायेगा जिनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, आगरा और फैजाबाद जैसे शहर प्रमुख है।
  •  इस बार स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में अनेक सास्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला है।
  • इन कार्यक्रमों के माध्‍यम से प्रदेश की युवा पीढ़ी को देश के स्‍वतंत्रता सेनानियों के जीवन के बारे में जानकारी देने की कोशिश की जायेगी।
  • देश की आजादी के लिए उत्‍तर प्रदेश के कई क्रान्तिकारियों ने  महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • देश को अग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने की भावना को लेकर पहली बड़ी क्रान्ति 1875 में हुई थी।
  • 1857 की क्रान्ति में देश के कई क्रान्तिकारियों ने अग्रेजी हुकूमत को बुरी तरह हिला दिया था।

जन्‍मदिन विशेष: आजाद ने गुलाम भारत में बहायी थी आजादी की लहर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें