भारतीय जनता पार्टी इन दिनों उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों पर ध्यान दे रही है. इसी बीच हरियाणा में जाटों ने अपने आरक्षण के लिए आंदोलन को एक बार फिर शुरू कर दिया है, जिसके बाद बीजेपी इसकी परवाह ना करते हुए चुनावों की तैयारियों में लगी है, साथ ही इस आंदोलन को दबाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके बाद अब माना जा रहा है कि बीजेपी के इस कदम से उन्हें चुनाव के नतीजों में इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

आरक्षण को लेकर जाट कर रहे हैं आन्दोलन:

  • केंद्र व हरियाणा में अपनी सरकार बनाने के बाद बीजेपी की अब नज़र उत्तरप्रदेश पर है.
  • जिसके तहत वह हर संभव प्रयास कर रही है कि यूपी में बीजेपी सत्ता में वापसी करे.
  • परंतु इसी बीच जाटों ने अपने आंदोलन को एक बार फिर से शुरू कर दिया है.
  • जिसके तहत सरकार को इसे रोकने के लिए भरपूर प्रयास करने पड़ रहे हैं.
  • यही नहीं सरकार द्वारा यहाँ धारा 114 भी लागू कर दी गयी है.
  • पश्चिमी यूपी जाटों के मतदान पर बीजेपी की नजरें जमीं हुई है.
  • जाटों को नज़रंदाज़ करना बीजेपी के लिए चुनावों में भारी पड़ सकता है.
  • दरअसल पश्चिमी उत्तरप्रदेश स्थित जाट बाहुल इलाकों में यह स्थिति ज्यादा देखने को मिल सकती है.
  • जिसके बाद अब माना जा रहा है कि इसका सीधा असर चुनावी नतीजों पर पड़ेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें