Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Jaunpur : सीएमओ विभाग के कर्मचारी समेत आज मिले 7 पॉजीटिव केस

आज 7 मिले पाजीटिव केस।

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी की आज जनपद में 392 सैमपल के रिजल्ट आये जिसमें 385 की जांच रिपोर्ट नेगटिव आयी तो वही 7 पॉजीटिव केस मिले है।इनमें सीएमओ कार्यालय में तैनात एक बाबू की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल को सील करके सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कराया जा रहा है जो 24 घंटे के लिए बंद रहेगा। वही इनके सम्पर्क में आने वाले लोगो के नमूने लिए जा रहे है।

क्रोना संक्रमित व उनके सैंपल की स्थिति।

वही डीएम ने बताया कि अब तक जनपद में 550 पॉजिटिव केस , 9 की मृत्यु हुई है और 476 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। फ़िलहाल 65 मरीज का इलाज चल रहा है ।जिन 65 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 1 का इलाज इलाहाबाद में ,3 का बनारस में और 61 का जौनपुर में चल रहा है।आज 400 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 400सैमपल मिलाकर अब तक कुल 12948 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 11272 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब 1676 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

अब तक मिले केसेस की स्थिति।

अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमें 26 ठीक हो कर के घर पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग ।

Related posts

सी0एच0सी0 में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण जल्द पूरा करें- डी0एम0

Desk
3 years ago

अखिलेश ने नयी कमेटी का किया गठन, पुराने नेताओं को मिली जगह

Shashank
7 years ago

Lok Sabha Election 2019 : कल इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी बंद

Desk
5 years ago
Exit mobile version