• जौनपुर। यूपी के जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में कुछ दिनों पहले मुखबिर की सूचना पर बरसठी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की टीम ने दिनेश यादव के यहां 33 सौ लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई थी।
  • जिसकी कीमत लगभग सत्तर लाख रुपए थीl अवैध तरीके से बनाई गई।
  • शराब और शराब ,बनाने के यंत्र और उसमें उपयोग करने वाली रसायनों को पकड़ा था।
  • मौके से सब फरार हो गए थे ,लेकिन पुलिस के दबाव के चलते कुछ लोग धरपकड़ में पकड़े गए और कुछ लोगों ने सरेंडर कर दिया।
  • योगी सरकार में अवैध रूप से कमाई करने वाले लोगों के घर की वसूली उसके घर और संपत्तियों की कुर्की के जरिए कर रही है।
  • शनिवार को एसडीएम के के मिश्रा मड़ियाहूं ,सीओ मड़ियाहूं विजय सिंह और बरसठी पुलिस प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया ने डुगडुगी पिटवा कर दिनेश यादव के घर की नीलामी की जिसकी कीमत 29 लाख बताई गई।
  • दिनेश यादव यादव का सहयोगी वकील तिवारी के घर भी गए उसकी एक मोटरसाइकिल की कुर्की की गई।
  • दिनेश यादव पर अवैध रूप से बनाई गई शराब की तस्करी,शराब बनाने के यंत्र को उस में इस्तेमाल होने वाली रसायन सहित करीब 70 लाख का माल पकड़ा था।
  • दिनेश यादव पर शराब तस्करी का बरसठी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 44/20 धारा 272, 419, 420, 667, 468, 471, 120 बी आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या धारा 3(1) गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें