अस्थायी जेल प्रसाद कालेज पहुचे पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई |

जौनपुर | यूपी के जौनपुर मे हुए भरेठी कांड में  लगातार ज़िले में सियासत गर्म हो गयी है ,सियासी रहनुमा भदेठी गाव का दौरा कर रहे है तो वही समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई शनिवार को भरेठी कांड में सपा नेता जावेद सिद्दीकी और उनके साथियों से मिलने अस्थायी जेल प्रसाद कालेज पहुचे ।

अमीक ने कहाकि इस पूरे कांड में जावेद सिद्दीकी पूरी तरह से निर्दोष|

अमीक जामेई ने कहाकि जावेद सिद्दीकी 2017 में समाजवादी पार्टी के जौनपुर सदर से कैंडिडेट थे, बहुत ही सरल स्वभाव के युवा नेता है , अमीक ने कहाकि इस पूरे कांड में जावेद सिद्दीकी पूरी तरह से निर्दोष है जिन्हें पुलिस दलित-मुस्लिम टकराव का मास्टरमाइंड बता रही है। वजह साफ है लोकसभा चुनाव के बाद दलित युवाओं का बड़ा तबका मेरे नेता अखिलेश यादव की तरफ नज़रे गड़ाए है । इसलिए भाजपा कही यादव-ब्राहमण ,कही दलित-मुस्लिम टकराव को हवा दे रही है । हम समाजवादी चाहते है पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और निर्दोषों को फसाया न जाए।  सरकार निर्दोषों पर  NSA प्लान  कर रही अगर ऐसा होता है तो योगी हकुमत को महंगा पड़ेगा । इस मौके अमीक जामेई के साथ लखनऊ से आए शकेब , राशिद, पप्पू भाई ने जावेद सिद्दीकी से मुलाकात की , सभी ने कहाकि जो निर्दोष है उनके साथ अंत तक संघर्ष में साथ देंगे ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें