जौनपुर। जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर जमीनी विवाद में मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

क्षेत्र के सहावै गांव निवासी 60 वर्षीय निर्मला पत्नी भोलानाथ व 40 वर्षीय कमलावती पत्नी घुरहू को गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद को पट्टीदारो ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।

वहीं ताखा पूरब गांव निवासी 18 वर्षीय मुकेश पुत्र शोभनाथ व 25 वर्षीय सुषमा पत्नी देव नारायण को भी जमीनी विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया गया वहीं पीडितों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया गया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें