Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट के मेधावी छात्र,छात्राओं को किया गया सम्मानित

जौनपुर: न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट के मेधावी छात्र,छात्राओं को किया गया सम्मानित

शिक्षित, स्वस्थ व आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित हों बेटियां-सीओ

आधुनिक युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी :- एसडीएम

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर

कस्बे में स्थित न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के सभागार में पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कामन टेस्ट कम्पटीशन (सीटीसी)प्रथम,द्वितीय व तृतीय अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।कम्पटीशन में अनुराग कसेरा प्रथम, शादाफ आज़मी व अनुपम पटेल द्वितीय, साक्षी गुप्ता व धनंजय पटेल तृतीय को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व न्यू शक्ति कालेज के डायरेक्टर राजन सिंह ने संयुक्त रुप से स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षित होने के साथ ही स्वस्थ एवं आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित भी होना होगा इससे वह अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सभी समस्याओं को आसानी से पार कर लेंगी बेटियां शिक्षित, स्वावलंबी, जागरूक व आत्मनिर्भर बने और शिक्षित होकर बेटियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही आत्मनिर्भर बनकर अपनी सुरक्षा भी स्वयं कर सकेंगी।उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में स्कूली शिक्षा के अलावा कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत ही आवश्यक है आज का जो आधुनिक युग चल रहा है उसमें छोटे से लेकर बड़ा से बड़ा कार्य बिना कंप्यूटर की मदद से नहीं किया जा सकता है किसी भी क्षेत्र में कंप्यूटर का कार्य और प्रयोग अनिवार्य होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में बिना कंप्यूटर के ज्ञान के हर प्रकार की शिक्षा बेकार साबित होगी।इससे पूर्व लखनऊ से आए स्पोक ट्रेनर मनीष कुमार सिंह ने सभागार में मौजूद बच्चो को बोलने की हुनर व अन्य विषयों ज्ञान बांटा और कहा भविष्य की तरक्की बोलने की हुनर मे समाहित है।संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह ने मुख्य अतिथि एसडीएम अंजनी सिंह व सीओ विजय सिंह, पत्रकार राकेश मिश्रा ,फहीम अंसारी, विक्की गुप्ता ,शुभम गुप्ता, रामकुमार जायसवाल ,वीरेंद्र कुमार, व प्रधान चंद शेखर तिवारी को अंगवस्त्रम, शील्ड व प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया।कम्पटीशन में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में विजय कुमार ,रिमि गुप्ता , अंजलि मौर्या ,अभिषेक शर्मा, दीप्ति तिवारी व मो. इरशाद को आयुर्वेद जीवनी प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल तिवारी तथा संचालन राकेश मिश्रा ने किया।

Related posts

वीडियो: राप्ती नदी में बाढ़ के कहर से बह गया शौचालय

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर से भिड़ा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

सेल्फी भी है एक जानलेवा नशा!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version