Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Jaunpur: पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,ट्रक लूटने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

जौनपुर। यूपी के जौनपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है जहाँ अंतर्जनपदीय दो लुटेरों सहित 40 हजार नगदी व मोबाइल व जीपीएस बरामद कर ट्रक लूटकांड का पर्दाफ़ाश करते हुए 5 अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। वही पुलिस के अनुसार कई जनपदों में इनके गैग सक्रिय थे और ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास लूटी थी ट्रक।

दरहसल बीते 24 जून को जौनपुर वाराणसी राज मार्ग पर पुलिस को लूट की घटना की सूचना मिली तो पुलिस खोजबीन में लग गयी,थाना लाइन बाजार अन्तर्गत सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस मामले में पु​लिस ने सफलता प्राप्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपना नाम तौफीक आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी दुबही थाना मऊ आइमा जनपद प्रयागराज बताया और दूसरा अभियुक्त सादिक पुत्र मेहंदी हसन बताया है। वहीं पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

ऐसे बनाई लूट की योजना।

पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि सादिक को फोन करके शीबू उर्फ शहंशाह को लेकर मन्नू के घर चले आओ वहाँ पर पहले से ही राजू उर्फ समीर पुत्र मो. अहमद निवासी अधियारी थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज मौजूद थे जहाँ पर राजू उर्फ समीर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ मौजूद था वहीं पर हम लोग योजना बनाये कि हम चारों आदमी जाकर ट्रक लूट का काम करेंगे तथा हम वाराणसी के शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी फेज-2 थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी जो अपने आप को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(युवा) का प्रदेश संगठन मंत्री बताता है। साथ ही अपने आपको रसूखदार बताता है तथा कहा था कि पहले भी मैं दो-तीन ट्रकों की खरीद-फरोख्त कर चुका हूँ मेरा कुछ नहीं हुआ है, उससे ट्रक खरीद फरोख्त की बात करता हूँ आप लोग जाकर पहले ट्रक लूट की घटना को अंजाम दीजिए। ट्रक बेचवाने की जिम्मेदारी मेरी (मन्नू व विकास) की है।

उसके उपरान्त तौफिक आलम, सादिक, शीबू उर्फ शहंशाह, राजू उर्फ समीर चारों आदमी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से देल्हूपुर बाजार होते हुए भूपियामऊ से सीधा रानीगंज होते हुए मुंगराबादशाहपुर सतहरिया पहुँचे। तत्पश्चात जौनपुर शहर की तरफ चल दिये। शहर के नजदीक आने पर सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक वाराणसी की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। जिसका नं0-UP 33 AT 6005 था जिसको हम लोगों ने लूटने की योजना बनाई।

उसके बाद उन्होंने ट्रक को रोककर ड्राइवर व खलासी को उतारकर अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिये। बाद ट्रक को शीबू उर्फ शहंशाह वापस वाराणसी की तरफ लेकर चल दिया जिसको हम लोग बताये कि तुम ट्रक को लेकर धीरे-धीरे लेकर चलो हम लोग ड्राइवर व खलासी को कहीं छोड़कर तुम्हारे पीछे आते है। करीब एक घण्टे बाद बाबतपुर एयरपोर्ट के पास शीबू उर्फ शहंशाह ट्रक के साथ हमारे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ मिल गये। उसके बाद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से सादिक उतरकर ट्रक में बैठ गया। दोनों गाड़ियों के साथ हम लोग भदोही होते हुए, कपसेठी चौराहे से पहले गाड़ी खड़ी कर दिये।

उसके बाद राजू उर्फ समीर ने मन्नू से सम्पर्क किया कि ट्रक लूट का काम हो गया है। जिसके करीब दो घण्टे बाद मन्नू व विकास तथा शैलेन्द्र उर्फ सोनू इण्डिका सीएस गाड़ी से आये जहाँ पर ट्रक का सौदा तीन लाख में तय हुआ था। उस वक्त सोनू उर्फ शैलेन्द्र ने 1,20,000 रूपया (एक लाख बीस हजार रुपया) राजू उर्फ समीर को दिये तथा शेष रूपया समीर ने अपने खाते में भेजने के लिए सोनू से कहा।

सोनू, विकास, मन्नू ट्रक लेकर चले गये तथा राजू उर्फ समीर, सादिक, तौफिक, शीबू उर्फ शहंशाह स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर इलाहाबाद की तरफ चले गये। रास्ते में राजू उर्फ समीर ने तौफिक, शीबू उर्फ शहंशाह व सादिक को ट्रक बिक्री के हिस्से का 20,000-20,000 रूपया दिये। सोरांव में तौफिक, शीबू उर्फ शहंशाह व सादिक को उतार दिये जहाँ से उक्त लोग आटो पकड़कर अपने-अपने घर निकल गए। बाकी के अभियुक्त फरार चल रहे हैं, पुलिस ने फरार अभियुक्तों के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। अभियुक्त तौफिक के निशानदेही पर पुलिस ने 20,000 रूपये नगद व ड्राइवर का लूटा गया मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी का, अभियुक्त सादिक के निशादेही पर 20,000 रूपये नगद बरामद किया है।फरार अभियुक्त शीबू उर्फ शहंशाह के घर से ट्रक का GPS बरामद किया गया है।

इनकी तलाश में जुटी पुलिस।

इसके साथ ही फरार अभियुक्त शीबू उर्फ शहंशाह पुत्र गुल हसन निवासी दुबाहीं थाना मउआइमा जनपद प्रयागराज, राजू उर्फ समीर पुत्र मो. अहमद निवासी अधियांरी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज, मन्नू पुत्र मुनेसर निवासी तौकलपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़, शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी फेज-2, थाना सारनाथ जनपद वाराणसी के है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

इन जनपदों में सक्रिय था गैंग।

फ़िलहाल  पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी की गैंग कानपुर,प्रयागराज, प्रतापगढ़ जौनपुर इत्यादि जनपदों में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देता है। इस गैंग को अन्तर जोनल गैंग (IZ) पंजीकृत करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

मिर्ज़ापुर -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद दौरा आज ।

Desk
3 years ago

हरदोई।उधार रुपये चुकाने के लिए रची थी लूट की झूठी कहानी

Desk
4 years ago

विद्यांत में एनएसएस शिविर शुरू, डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल सम्मानित!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version