Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर पुलिस ने आपरहित बच्चे को 12 घंटे में किया बरामद,परिजनों के चहरे पर आयी मुस्कान।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं पुलिस ने खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार से बाइक सवार बदमाशो द्वारा दिन दहाड़े अगवा किए गए एक 11 वर्षीय मासूम को एसपी जौनपुर के निर्देशन में गठित की गयी टीम द्बारा ततपरता दिखाते हुए सकुशल  बरामद कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। वही परिजनों ने पुलिस टीम को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।

ये था पूरा मामला,घर के सामने किया था अगवा।

दरहसल जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा गांव के निवासी प्रवेश अग्रहरि का 11 वर्षीय पुत्र रिशू घर के बाहर था वही शाम करीब पांच बजे बाइक सवार दो युवक पहुंचे। दोनो ने पहले बच्चो से कुछ बात कि उसके बाद रिशू को पैसा देकर दुकान से पान मसाला लाने को कहा रिशू पैसे लेकर दुकान की तरफ बढ़ा तभी मौका देख दोनो बाइक सवार अगवा कर फरार हो गए। वही ग्रामीणो ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। वही बच्चे के अगवा होने से परिजनों के चहरे पर मायुसी छा गयी थी।

एसओजी,सर्विलांस समेत 10 टीमो का किया था गठन,5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार।

वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी रामकरन नैययर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी में जुट गये थे,एसपी के निर्देश पर 10 टीमें गठित की गई थी और संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही थी। तभी इनपुट के आधार पर एक कमरे मे मासूम को बंद कर रख़े जाने की सूचना मिली जिसपर पुलिस ने कार्यवाही कर उसको उनके चंगुल से छुड़ाया इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर  फायरिंग भी की इनके पास से चार कट्टा तीन जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल एक मोबाइल एक प्लास्टिक सफेद टेप बंडल  बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों ने पुलिस टीम का किया सम्मान।

वही परिजनों को बच्चे के  बरामद होने की सूचना मिलने पर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी वही सब का शुक्रिया अदा करते हुए परिजनों ने पुलिस टीम को माला पहना कर सम्मानीत भी किया।वही एसपी ने भी बच्चे को गोद में उठाया और मिठाई भी खिलाई।

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

घटना के संबंध में एसपी ने बताया की खुटहन थाने पर  प्रवेश अग्रहरि द्वारा  तहरीर दी है कि आज शाम को उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था कि 2 लोग आए और बाइक से उसे तंबाकू लाने के लिए भेजा जब वह तमाकू लेकर लौटा तो वह लोग उसे बाइक पर बैठाकर लेकर कहीं चले गए थे जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया मेरे द्वारा 10 टीमें गठित की गई। वही मात्र कुछ की घण्टो में बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया गया वही गिरफ्तार लोगो मे दो लोग पड़ोस के है जो घटना में अहम भूमिका निभा रहे थे।

Related posts

आखिर बागी शिवपाल सिंह यादव पर एक्शन क्यों नहीं लेगी सपा ?

Shashank
6 years ago

हिंसा भड़काने वाले मुन्ना उर्फ शहनवाज पर लगी रासुका

Desk
2 years ago

दो माह पूर्व हुयी आठ वर्षीय बच्चे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Short News
6 years ago
Exit mobile version