सबसे ज्यादा मड़ियाहूं तहशील क्षेत्र के मरीज़।

जौनपुर। एक तरफ कोरोना मरीज़ो के मामले में पूर्वान्चल का जौनपुर लगातार आगे चल रहा है। कल आयी रिपोर्ट के मुताबिक़ जनपद में कुल 45 पॉजीटिव मरीज़ मिले है जिससे आँकड़ा बढ़कर 374 पहुच गया है। वही जनपद का मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र कोरोना मरीज़ो सबसे अधिक है।

अनलॉक 1 में नही दिख रहा साप्ताहिक बंदी का असर।

पिछले दिनों लॉक डाउन-4 के तहत जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने का नया रोस्टर जारी किया था। डीएम ने सभी थानाध्यक्षओं को इसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया था। जिसका अछे से पालन भी हुआ था दुकाने समय पर बन्द होती थी। लेकिन  अनलॉक 1 में जनपद के ग्रामीण बाजारों में साप्ताहिक बंदी की शुरुआत हुई थी।जिसमे कस्बा रामपुर में साप्ताहिक बंदी का दिन बृहस्पतिवार किया गया था। प्रशासन की तरफ से साप्ताहिक बंदी तो घोषित कर दिया गया। मगर व्यापारी उसका पालन नहीं कर रहे हैं। न ही स्थानीय प्रशासन इसपर सुध ले रहा है ऐसे में बंदी के दिनों में भी दुकानें खुल रही हैं। आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें