मथुरा के बहुचर्चित जवाहरबाग काण्ड मामले को लेकर सी.बी.आई टीम ने जिला कारागार मे बंद मास्टरमाइंड वीरेश यादव और चन्दन यादव से पूछताछ की. इस मामले में सी.बी.आई. ने रामवृक्ष यादव में फाइनेंसर राकेश बाबू से भी काफी देर तक पूछताछ की.
9 लोगों की याचिका के बाद कोर्ट ने दिए थे सीबीआई जांच के आदेश-
- जवाहरबाग काण्ड मामले की जांच को लेकर के मथुरा पहुंची सीबीआई टीम ने जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की.
- CBI ने ये पूछताछ मास्टरमाइंड वीरेश यादव और चन्दन यादव से की.
- इस मामले में CBI ने रामवृक्ष यादव में फाइनेंसर राकेश बाबू से भी काफी देर तक पूछताछ की.
- सीबीआई की ये टीम आज भी जेल में बंद इन आरोपियों से पूछताछ करेगी.
- गौरतलब हो कि इस जवाहरबाग काण्ड मामले मे एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए थे.
- जिसके बाद उनकी पत्नी अर्चना द्विवेदी सहित नौ लोगों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांगी की थी.
- इन लोगों द्वारा दाखिल की गई याचिका के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.
क्या है मामला
- साल 2014 में रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में सशस्त्र अतिक्रमणकारियों के एक दल ने जवाहर बाग की भूमि पर कब्जा कर लिया था.
- काफी कोशिश के बाद भी पुलिस व प्रशासन यह अवैध कब्जा नहीं हटा सकी थी.
- इस संबंध में हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगाई गई, जिसके बाद हाईकोर्ट से कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए.
- 2 जून 2016 पुलिस फोर्स जवाहर बाग को खाली कराने पहुंची.
- जहां रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में सशस्त्र अतिक्रमणकारियों हमला बोल दिया.
- इस हमले में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष कुमार यादव शहीद हो गए थे.
- वहीं कई पुलिस वाले भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगभग 22 सशस्त्र अतिक्रमणकारी भी मारे गए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2016 मथुरा मुठभेड़
#Allahabad high court Jawahar Bagh
#Allahabad high court Jawahar Bagh Mathura
#Allahabad high court Jawahar Bagh Mathura cbi
#jawahar bagh case
#jawahar bagh cbi
#jawahar bagh cbi probe
#jawahar bagh mathura
#इलाहाबाद हाईकोर्ट
#चन्दन यादव
#जवाहरबाग पर रामवृक्ष का कब्जा
#जवाहरबाग सीबीआई
#जवाहरबाग सीबीआई जांच
#जवाहरबाग हिंसा
#मेरठ जवाहरबाग सीबीआई जांच
#राकेश बाबू
#वीरेश यादव
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....