बच्चो के अधिकारों के लिये कार्य करने वाली संस्था से जुडी है जया सिंह

  • उत्तर प्रदेश राज्य बाल आयोग मे जया सिंह की नियुक्ति।
  • बेबी रानी मौर्य के राज्यपाल बनाये जाने से रिक्त हुआ था पद।
  • बच्चो के अधिकारों के लिये कार्य करने वाली संस्था से जुडी है जया सिंह।
  • करीब चार महीने से खाली पडे उत्त्तर प्रदेश राज्य बाल आयोग सदस्य के पद पर योगी सरकार ने आखिरकार नियुक्ति कर दी।
  • बाल अधिकारो के लिये काम करनेवाली संस्था से जुडी जया सिंह को तीन साल के लिये राज्य बाल आयोग का सदस्य नामित किया गया है।
  • जया सिंह पिछले दो दशको से बाल अधिकारो के लिये अलग अलग संस्थाओ के साथ जुडकर संघर्ष करती रही है।
  • नयी जिम्मेदारी के लिये नामित होने पर जया सिंह ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुये कहा- बोली कि वर्षो से बाल अधिकार के लिये काम करते हुये उन्हे बच्चो की जरूरतो और अधिकारो के लिये सरकार के साथ मिलकर काम करने का बेहतरीन मौका मिला है।
  • जया सिंह ने ये भी कहा कि मौजूदा सरकार बच्चो और महिलाओ की सुरक्षा और विकास को लेकर बेहद संवेदनशाल है।
  • लिहाजा ऐसे माहौल मे काम करना बेहतरीन अनुभव होगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें