Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बजरंगबली की प्रतिमा के सामने आते ही खराब हो जाती हैं जेसीबी मशीन

statue of Bajrangbali

JCB machine gets spoiled

प्रदेश के शाहजहांपुर मे 130 साल पुराने मंदिर मे अनोखा चमत्कार देखने को मिल रहा है। यहां बजरंग बली के चमत्कार के चलते उनकी मूर्ति उठाने मे हजारो कुंतल बजन उठाने वाली जेसीबी मशीनों के साथ एरा विभाग के कर्मचारियों के दांत खट्टे कर दिये। बल्कि कड़ाके की सर्दी मे अधिकारियों और कर्मचारियों के पसीने छूट गये। इस दौरान तीन दिन मे तीन जेसीबी मशीनों सहित कई और मशीने खराब हो गई जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एरा कंपनी के जीएम का पुतला फूंका और विरोध जताया। फिलहाल हजारों हिन्दुओ की आस्था का केंद्र मंदिर को छति ग्रस्त करने के बाद तनाव बना हुआ है।

सड़क चौड़ा करने के लिए मंदिर को हटाना चाहती है एरा कंपनी

मामला थाना तिलहर के नेशनल हाइवे 24 के कचियानी खेड़ा मंदिर का है। जहां पर 130 साल पहले बरम देव और बजरंग बली की प्रतिमा की स्थापना की गई थी । लेकिन रोड चौड़ीकरण के चलते एरा कंपनी को हटाना चाहती है। लेकिन यहाँ बजरंग बली की विशालकाय प्रतिमा हटाना निर्माणाधीन कंपनी को बडा महंगा साबित हो रहा है।  2 दिन से 3 क्रेन प्रतिमा को हटाने के लिए लगी ,पर हिला भी नही सकी बजरंग बली की प्रतिमा और मशीने खराब हो गई ।जिसके बाद आज प्रतिमा को तोड़ने के लिए जरनेटर और बैब्रेट मशीन को लगाया गया। लेकिन जरनेटर और मशीन भी खराब हो गई।

ग्रामीँणों ने एरा कंपनी को चेताया

ग्रामीणों ने बजरंगबली की प्रतिमा को हटाने के बजाय डिवाइडर के बीच में ही रहने की माँग को जोर दिया है।और यदि प्रतिमा को हटाया तो  जबरदस्त विरोध भी करने की चेतावनी भी दी है। वही मंदिर की प्रतिमा भारी मशीनों से भी हटाने मे नाकाम होने पर मंदिर मे और भी आस्था बढ़ गई है और अब लोग प्राचीन मंदिर को एक सच्चा मंदिर मान रहे है।

जिसके चलते आज हिन्दू युवा वाहिनी सहित दर्जनों ग्रामीणों के एरा के जीएम का पुतला फूंका और मंदिर को यथा स्थिति रखने की मांग की कहा अगर फिर भी मंदिर को तोड़ा गया तो बड़ा आंदोलन होगा, फिलहाल तनाव बना हुआ है ।

Related posts

जब सड़क पर मिले 500 और 1000 के नोटों के बारीक टुकड़े!

Shashank
8 years ago

हापुड़ : विद्यालय में साँप निकलने से हड़कम्प,छात्रों में मची अफरा-तफरी

UP ORG Desk
6 years ago

हिमाचल प्रदेश: CM योगी करेंगे 3 जनसभाएं

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version