जेडीएस के महासचिव दानिश अली बसपा में हुए शामिल

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है। राजनीति पार्टियाँ एक दुसरे के प्रत्याशी को अपने में शामिल करने में जुटी है। इसी लय में जहाँ समाजवादी पार्टी ने भाजपा के श्री श्याम चरण गुप्ता को बाँदा से टिकेट देकर अपने में शामिल किया व बीजेपी को तगड़ा झटका दिया था। वही उसी लय में बीएसपी ने भी कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है। जिसमे लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रही जेडीएस के महासचिव दानिश अली को पार्टी में शामिल किया है। दक्षिण भारत तक अपनी दावेदारी करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने आज कर्नाटक की सत्ता पर काबिज जनता दल (सेक्युलर) को तगड़ा झटका दिया है।

  • बसपा का कांग्रेस के खिलाफ बड़ा अभियान जारी है।
दानिश अली के शामिल होने के बाद से अब कर्नाटक में भी ताल ठोंकने की तैयारी में है बसपा पार्टी

कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रही जेडीएस के महासचिव दानिश अली ने आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जेडीएस महासचिव दानिश अली को आज सतीशचंद्र मिश्र ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई है। जद (एस) के महासचिव दानिश अली के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने के बाद से अब पार्टी कर्नाटक में भी ताल ठोंकने की तैयारी में है। कर्नाटक में जद(एस) तथा कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन हुआ है।

  • दानिश अली हाल ही में कांग्रेस और जद (एस) के साथ गठबंधन वार्ता में शामिल थे।
  • इस दौरान जेडीएस के महासचिव एवं प्रवक्ता दानिश अली ने दावा भी किया था।
  • कि कर्नाटक की गठबंधन सरकार पांच वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
  • अली ने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन साझेदारों के बीच कोई दरार नहीं है और सरकार सुचारू तरीके से चल रही है।
मायावती दानिश अली को यूपी के अमरोहा से चुनावी मैदान में उतार सकती बतौर प्रत्याशी

आज उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया है। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि बसपा प्रमुख मायावती दानिश अली को यूपी के अमरोहा से बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार सकती हैं। दानिश अली ने कर्नाटक में कांग्रेस तथा जेडी(एस) का गठबंधन निभाने में अहम भूमिका अदा की थी। दानिश अली ने कहा कि जब मैं जेडीएस में था तब भी कभी कुछ नहीं मांगा। यह तय करना एचडी देवगौड़ा जी के पास था मुझे क्या काम सौंपेंगे।

  • मैं देवेगौड़ा जी का आशीर्वाद और अनुमति लेने के बाद यहां आया हूं।
  • उन्होंने कहा कि बहन मायावती जी अब मुझे जो काम देंगी वह काम करूंगा।
  • दानिश अली ने कहा कि जेडीएस के पास यूपी में एक बड़ा संगठन नहीं है।
  • अपने सभी प्रयासों के बावजूद मैं इसे अपनी जन्मभूमि, अपनी कर्मभूमि में नहीं उठा सका….।
  • जिस तरह से आज संविधान पर खतरा है,
  • उसमें एक मजबूत नेतृत्व के साथ अपनी ऊर्जा का उपयोग करने आवश्यकता है।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें