Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जेडीएस के महासचिव दानिश अली बसपा में हुए शामिल

JDS General Secretary Danish Ali included in BSP

JDS General Secretary Danish Ali included in BSP

जेडीएस के महासचिव दानिश अली बसपा में हुए शामिल

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है। राजनीति पार्टियाँ एक दुसरे के प्रत्याशी को अपने में शामिल करने में जुटी है। इसी लय में जहाँ समाजवादी पार्टी ने भाजपा के श्री श्याम चरण गुप्ता को बाँदा से टिकेट देकर अपने में शामिल किया व बीजेपी को तगड़ा झटका दिया था। वही उसी लय में बीएसपी ने भी कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है। जिसमे लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रही जेडीएस के महासचिव दानिश अली को पार्टी में शामिल किया है। दक्षिण भारत तक अपनी दावेदारी करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने आज कर्नाटक की सत्ता पर काबिज जनता दल (सेक्युलर) को तगड़ा झटका दिया है।

दानिश अली के शामिल होने के बाद से अब कर्नाटक में भी ताल ठोंकने की तैयारी में है बसपा पार्टी

कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रही जेडीएस के महासचिव दानिश अली ने आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जेडीएस महासचिव दानिश अली को आज सतीशचंद्र मिश्र ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई है। जद (एस) के महासचिव दानिश अली के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने के बाद से अब पार्टी कर्नाटक में भी ताल ठोंकने की तैयारी में है। कर्नाटक में जद(एस) तथा कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन हुआ है।

मायावती दानिश अली को यूपी के अमरोहा से चुनावी मैदान में उतार सकती बतौर प्रत्याशी

आज उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया है। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि बसपा प्रमुख मायावती दानिश अली को यूपी के अमरोहा से बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार सकती हैं। दानिश अली ने कर्नाटक में कांग्रेस तथा जेडी(एस) का गठबंधन निभाने में अहम भूमिका अदा की थी। दानिश अली ने कहा कि जब मैं जेडीएस में था तब भी कभी कुछ नहीं मांगा। यह तय करना एचडी देवगौड़ा जी के पास था मुझे क्या काम सौंपेंगे।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

वीडियो: लखनऊ में बार बालाओं के साथ दिखे भाजपा सांसद!

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ: उपराष्ट्रपति के दौरे लेकर SSP ने अफसरों के साथ की बैठक

Sudhir Kumar
6 years ago

हरदोई- गन्ने के खेत मे मिला लापता 8 वर्षीय बालिका का शव ।

Desk
3 years ago
Exit mobile version