केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित JEE (Joint Entrance Examination) Mains 2017 की परीक्षा आज देशभर में हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश मिला। सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और 2.00 से शाम 5.00 बजे तक दो चरणों में पेपर होकर यह परीक्षा समाप्त हुई। आपको बता दें कि जेईई मेन एक विख्यात प्रवेश परीक्षा है।जिसके माध्यम से परीक्षार्थी स्नातकीय इंजीनियरिंग / वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

लखनऊ में परीक्षा देने पहुंचे लाखों परीक्षार्थी:

  • जेईई मेन परीक्षा देने के लिए लखनऊ में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे।
  • लखनऊ के चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल दिखी भारी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़।
  • पेपर संपन्न होने के बाद सभी स्कूलों के बाहर दिखी भारी भीड़।
  • आपको बता दें कि इस परीक्षा में यूपी के बरेली में सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर आवेदकों को सुबह सात बजे ही परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया था।
  • लेकिन इसमें से अधिकांश केंद्रों पर आधा-पौन घंटा देरी से ही छात्रों को प्रवेश मिला।
  • कुल मिलाकर प्रशासन की ओर से तमाम सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जेईई मेन की परीक्षा।

[ultimate_gallery id=”67444″]

JEE Mains परीक्षा से संबंधित जानकारी:

  •  आपको बता दें जेईई मेन परीक्षा के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा होती है।
  • जेईई एडवांस की परीक्षा में सिर्फ वही छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं जो जेईई मेन प्रवेश परीक्षा को अर्हक अंको से उर्त्तीण किये हों।
  • हर साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा को लाखो छात्रों द्वारा लिया जाता हैं।
  • गौरतलब है कि जेईई मेन IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) और इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स धनबाद में प्रवेश के लिए पहले चरण की परीक्षा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें