पिछले दिनों एयर इंडिया ने तीन शहरों के लिए लखनऊ से डॉयरेक्ट फ्लाइट शुरू की थी। वहीं जेट एयरवेज (Jet Airways) ने भी रविवार से तीन शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की है।

चंबल घाटी में गिद्धों के आने का सिलसिला शुरू!

  • इस विमान सेवा में जयपुर के लिए सीधी प्लाइट है जबकि इंदौर और चंडीगढ़ के लिए लखनऊ से रवाना हुए विमान को ही विस्तार दिया गया है।
  • इस हवाई सेवा में जयपुर के लिए रोजाना जबकि चंडीगढ़ के लिए सोमवार से शुक्रवार तक विमान सेवा उपलब्ध रहेगी।

अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!

68 सीटों वाला है विमान

  • जानकारी के मुताबिक, जेट एयरवेज का 68 सीटों वाला विमान एटीआर 9 डब्ल्यू 2267 रविवार को दोपहर 2:35 बजे लखनऊ से रवाना हुआ।
  • यह विमान जयपुर दोपहर 5:55 बजे पहुंचेगा।
  • यह विमान रोज दोपहर को जायेगा।

गुडम्बा में डबल मर्डर: दो महिलाओं की हत्या से सनसनी!

  • जयपुर के बाद यहां से विमान कुछ देर बाद इंदौर को रवाना होगा।
  • जो इंदौर हवाई अड्डे पर शाम 5:40 बजे पहुंचेगा।
  • जयपुर का प्रारंभिक किराया 2100 रुपये तय किया गया है।
  • इसी तरह 9डब्ल्यू 2830 जयपुर से दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर शाम 5:20 बजे लखनऊ पहुंचेगा।

वीडियो: एटीएस ने की मॉकड्रिल, विधानसभा में बुलेट प्रूफ बॉक्स!

  • लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए एटीआर 9डब्ल्यू 2663 शाम 5:50 बजे रवाना होगा।
  • यह विमान दिल्ली होकर रात 9:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा।
  • जबकि 9डब्ल्यू 2658 चंडीगढ़ से सुबह 10:55 बजे चलकर दोपहर 2:05 बजे लखनऊ पहुंचेगा।
  • चंडीगढ़ तक का किराया 4187 रुपये होगा।
  • चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सालाना 30 प्रतिशत एयर ट्राफिक बढ़ रहा है।
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर 30 जून से पहले जहां प्रतिदिन औसतन 39 घरेलू विमान लखनऊ आते थे, वहीं इतने ही यहां से रवाना होते थे।
  • बता दें कि (Jet Airways) पांच जुलाई को एयर इंडिया की तीन विमान सेवाएं लखनऊ हवाई अड्डे के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं।

वीडियो: ट्रामा में हर तरफ शोर और दहशत का आलम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें