बुलंदशहर-जेवर रोड पर एक भयावह घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गए. डायल 100 की गाड़ी समय पर नहीं पहुँच सकी…. ये वो घटनाक्रम है जो यूपी में कई सालों से चल रहा है यानी अपराध को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहते हैं और पुलिस घटना के कई घंटों बाद पहुँचकर बाकी की औपचारिकता को पूरी करती है.

यूपी STF करेगी जाँच:

बुलंदशहर नेशनल हाईवे पर पिछले साल हुई घटना के तत्कालीन यूपी सरकार को हिलाकर रख दिया था. कुछ उसी प्रकार की घटना एक बार फिर हुई और योगी सरकार के कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दावों की पोल खोल दी है. मौके पर पहुंची डॉग स्काट की टीम पहुँच चुकी है और अधिक से अधिक सुराग जुटाने में लगी है. बुलंदशहर-जेवर मार्ग पर हुए इस कांड की जाँच यूपी STF को सौंप दी गई है.

जेवर-बुलंदशहर कांड: नहीं पहुंची थी वक्त पर डायल 100 की गाड़ी!

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने 44 हजार रुपये नकद और जेवरात लूट लिया. परिजनों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप की बात कही है. पीड़ित महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है अरु लोगों ने जमकर पुलिस और सरकार के विरोध नारेबाजी की है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें