जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर गैंगरेप (jewar gangrape) और हत्या की घटना ने योगी सरकार को हिलाकर रख दिया था. योगी सरकार को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. महिलाओं के साथ गैंगरेप और एक व्यक्ति की हत्या ने कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाये थे.

अमावस की रात के राक्षस 

  • जेवर में बावरिया गिरोह के बदमाशों ने जेवर नाम को शर्मसार कर दिया.
  • पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए बिसात बिछाई और चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया.
  • पुलिस प्रशासन के लिए कि इस गिरोह को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं था.
  • ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ में जेवर गैंगरेप और मर्डर में शामिल बावरिया गिहोर के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
  • वहीँ छोटी सी चूक का फायदा उठाकर दो बदमाश बचकर भाग निकले.
  • इनमें से एक बदमाश को गोली लगी, जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम लगी हुईं थीं.
  • अलीगढ़ और बुलंदशहर पुलिस भी बदमाशों की तलाश कर रही थी.
  • यूपी एसटीएफ भी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

आखिरकार पुलिस को मिली कामयाबी:

  • दो महीनों के दौरान कई गैंग्स को राडार पर लिया गया था.
  • शनिवार देर रात पुलिस को इन बदमाशों के कार से जेवर आने की सूचना मिली.
  • पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही बदमाश वहां आए, पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की.
  • लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई.
  • वहीँ पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा.
  • जबकि इस दौरान दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.
  • एसएसपी लव कुमार ने इस मुठभेड़ के बाबत पूरी जानकारी दी.
  • पुलिस की एक टीम फरार बदमाशों की तलाश में जेवर से सटे आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही है.
  • उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें