[nextpage title=”jhansi lady police constable appealing against harassment” ]

उत्तर प्रदेश में इन दिनों आपराधिक गतिविधियाँ अपने चरम पर पहुँच गयी है। उत्तर प्रदेश पुलिस और उनमे आए दिन मुठभेड़ होती ही रहती है। मगर पुलिस में भी कुछ लोग ऐसे होते है जो किसी अपराधी से कम नहीं होते है और अपनी वर्दी के दम पर बहुत उछलते है। वे पुलिस में रहकर न तो खुद अपना कर्तव्य निभाते है और न ही किसी को करने देते है। उनका काम तो बस मुफ्त की तनख्वाह उठाना रह गया है। ऐसा ही कुछ वाकया बीते दिन उत्तर प्रदेश के झाँसी में हुआ जहां एक महिला इंस्पेक्टर ने अमृता पाण्डेय नामक महिला कांस्टेबल को पूरे थाने के सामने उसका हाथ मोड़ कर थप्पड़ मार दिया।

वीडियो देखें अगले पेज पर,

[/nextpage]

[nextpage title=”jhansi lady police constable appealing against harassment” ]

उस महिला कांस्टेबल की गलती सिर्फ ये थी कि उसने उनका आदेश बिना वैध इजाजत मिले मानने से मना कर दिया। इस बात पर उस महिला कांस्टेबल को इतना आहत हुआ कि वह उसी समय रोने लगी। इसके बाद वह महिला कांस्टेबल अपने अधिकारी के व्यवहार की शिकायत करने एसएसपी के पास भी गयी मगर वहां उसे 12 से 5 बजे तक बैठ कर इन्तजार करने को कहा गया और एसएसपी फिर भी उससे नहीं मिले। यूपी पुलिस की सहकर्मियों के साथ यह घटना कोई नहीं है। पहले भी कई बार ऐसी घटना सुनने में आती रही है। इसे यूपी पुलिस की अपने सहकर्मियों संग क्रूरता कहना गलत नहीं होगा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें