Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कलयुगी जीजा ने डेढ़ लाख में बेच दी साली, थाने में जमकर हंगामा

jija sold to sali at Rs 1.5 Lakh accused arrested in Syohara Police Station bijnor

jija sold to sali at Rs 1.5 Lakh accused arrested in Syohara Police Station bijnor

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां बहन के पास आई एक युवती को उसके जीजा ने डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मुक्त कराया। मामले को लेकर थाने में हंगामा भी हुआ। फिलहाल पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, महोबा निवासी युवती की काफी समय पहले स्योहारा क्षेत्र के गांव दूधली निवासी युवक से शादी हुई थी। कुछ माह पूर्व पत्नी की देखभाल के लिए जीजा अपनी साली को घर ले आया। दो दिन पूर्व युवती का पिता बड़ी बेटी के घर आया। वहां पर छोटी बेटी मौजूद नहीं थी। उसे पता चला कि वह शिवालाकलां थाना क्षेत्र के गांव मुराहट में हैं।

पिता अपनी बेटी को मुराहट से लेकर महोबा जा रहा था। तभी मुराहट निवासी चार-पांच युवकों ने उन्हें स्योहारा फाटक के पास घेर लिया और मारपीट करते हुए युवती को ले जाने लगे। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई और एक युवक को पकड़ लिया। थाने पहुंची युवती ने बताया कि 24 जनवरी को उसके जीजा ने मुराहट के रहने वाले युवक को डेढ़ लाख रुपये में उसे बेच दिया था। उसकी उक्त युवक से जबरन शादी करा दी। एसओ शरद पंवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला दबाव बनाकर शादी कराने का लग रहा है। युवती की तहरीर के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में 7 एनकाउंटर, 7 बदमाश गिरफ्तार 6 सिपाही घायल

ये भी पढ़ें- रेलवे की हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा सनकी युवक, तमाशा देखते रहे लोग

Related posts

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का कार्यक्रम, 2 बजे लाल गोपाल गंज में स्वागत कार्यक्रम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर करेंगे रोड शो, कांग्रेसी प्रत्याशी मनीष मिश्रा के कार्यालय का उद्घाटन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मेरठ: ईनामी बदमाश हुआ पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Shambhavi
6 years ago

धर्म नगरी पहुँचे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। दीनदयाल शोध संस्थान में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा का किया अनावरण। आरोग्यधाम और राम दर्शन का कर रहे अवलोकन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version