यूपी के अमेठी में अपराधी किस तरह खुले (Jila badar criminal) आम बेखौफ घूम रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तब दिखा जब बरसंडा के पूरे रानी गांव स्थित गुलशने तैबा मदरसा में बतौर मुख्य अतिथि योगी सरकार में मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे और मंत्री के साथ उसी कार्यक्रम में मंत्री के बगल में जिला बदर अपराधी भी कार्यक्रम में लुत्फ उठा रहा था। अफसर इन सब से अनजान बस यह नजारा देखते ही रहे।

‘बदमाश’ महिला ने महिला की गोली मारकर की हत्या!

सपा सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगता था आरोप

  • वैसे तो सूबे की पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार के नेताओं पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है।
  • पर अब यह आरोप बीजेपी के नेता और यूपी के प्रभारी राज्य मंत्री मोहसिन रजा पर भी लगने लगा है।

यहां होटल में अर्द्धनग्न मिले 5 युवक और 3 युवतियां

  • कारण यह है कि मंत्री जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे उसी कार्यक्रम में बेखौफ अपराधी पुलिस और नेताओं के बीच थाना बाजार शुक्ल का जिला बदर अपराधी अहमद अली अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र के बरसंडा मे गुलशने तैबा मदरसा में देखने को मिला।

अलीगंज में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत से हड़कंप

  • बता दें कि अपराधी अहमद अली को जिला बदर करने का आदेश किसी तत्कालीन डीएम ने नहीं, बल्कि मौजूदा डीएम योगेश कुमार ने ही किया है।
  • जिला बदर होने की बात पुलिस सूत्रों ने सही बताया और कहा यदि ऐसा है तो कार्यवाही होनी चाहिए।

आखिर जागी अमेठी पुलिस, हमारी खबर पर दर्ज हुआ केस

  • जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला बदर अपराधियों के घर रात को नियमित दबिश डालकर गिरफ्तार किया जाए।
  • एएसपी बीसी दुबे ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है।
  • यदि ऐसा है तो जांच करवाकर (Jila badar criminal) जिला बदर अपराधियों को जिले के बाहर भेजा जाएगा अन्यथा उनकी गिरफ्तारी होगी।

वीडियो: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, ग्रामीणों ने कप्तान को कंधों पर बैठाया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें