भूमाफियां एवं अपराधियों को 6 माह के लिए किया गया जिला बदर ।

हरदोई।

भूमाफियां एवं अपराधियों को 6 माह के लिए किया गया जिला बदर,एडीएम वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं निर्वाचन के दृष्टिगत गुण्डा एक्ट के तहत 09 भूमाफियां एवं अपराधियों को आगामी 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है।उन्होने बताया कि गुण्डा एक्ट के तहत जंगी उर्फ जंगी लाल पुत्र गुरूदयाल, ग्राम मऊचैना, सण्डीला, रंजीत उर्फ लाला पुत्र ऊदल सिंह, गाम वारिपुर, शाहाबाद, राजेश यादव पुत्र नन्हें ग्राम गुरूगुज्जा थाना देहात, शोभित पुत्र उमेश चन्द्र ग्राम सुरजीपुर थाना शहर, दीपू उर्फ दीपक पुत्र राधाकृष्ण मोव वीरमपट्टी बावन,थाना लोनार, विशाल पुत्र स्व0 कालिका काशीराम कालोनी शाहाबाद, अलाउद्वीन पुत्र जमालउद्वीन ग्राम शाहपुर सैदान पिहानी, मुख्तार पुत्र अब्दुला ग्राम सखेड़ा साण्डी तथा दीपू यादव पुत्र मौजी कस्बा व थाना हरपालपुर को जिला बदर किया गया है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें