पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रहने वाला जेएनयू का छात्र नजीब अहमद एबीवीपी के छात्रों के साथ हुई मारपीट के बाद से लापता हो गया। इसके बाद से छात्र का कोई पता नहीं चल सका है।
- छात्र के लापता होने के बाद दिल्ली पुलिस का ढुलमुल रवैया उसके घरवालों को परेशान कर रहा है।
- छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए तमाम संगठन आवाज बुलंद किये हैं।
- इसी क्रम में रविवार को राजधानी में चौक से लेकर गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला गया।
- इस दौरान पीड़ितों ने बैनर पर #JusticeForNajeeb लिखकर एक मुहिम छेड़ रखी है।
- इसके अलावा न्याय के लिए sioindia नाम से फेसबुक पर भी पेज बनाकर मुहिम चलाई जा रही है।
देखिये न्याय मार्च की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”55434″]
दिल्ली पुलिस के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन का भी लचर रवैया
- बता दें कि पिछले दिनों बदायूं में नजीब के घर यूपी पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने छापामारी की थी।
- छात्र के घरवालों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में घोर लापरवाही की।
- कैंपस, फोरेंसिक सैंपल लेने के बाद भी अभी तक उनके लाड़ले का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
- इसके चलते रविवार को एसआईओ के नेतृत्व में पैदलमार्च निकालकर उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की है।
- पीड़ित घरवालों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,
- कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
- इसके लिए लगातार धरना-प्रदर्शन सहित तमाम तरीके से मुहीम छेड़ रखी गई है लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं आ रहे हैं।
- न्याय मार्च में विश्वविद्यालयों के छात्र, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, ‘जस्टिस फॉर नजीब,
- छात्र संगठनों के के नेताओं में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित कुमार,
- एसआईओ के राष्ट्रीय सचिव लाबीद आल्या, सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'न्याय मार्च'
##JusticeForNajeeb
#ABVP
#Delhi Police
#Facebook
#justice demands
#Justice March
#Najeeb Ahmed
#Najeeb Ahmed Justice March in lucknow
#sioindia
#social media
#student of JNU
#Students Islamic Organisation of India
#एबीवीपी
#जेएनयू का छात्र
#दिल्ली पुलिस
#नजीब अहमद
#न्याय की मांग
#फेसबुक
#सोशल मीडिया
#स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.