उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यूपी के अन्दर रोजगार(job policy) को बढ़ाने की बात कही थी। योगी सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काफी गंभीर है। जिसके तहत अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में नई औद्योगिक नीति पर चर्चा की गयी थी।
90 फ़ीसदी रोजगार पर प्रदेश के युवाओं का होगा हक़(job policy):
- योगी सरकार अपनी नई औद्योगिक नीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव को लागू कर सकते हैं।
- जिसके अंतर्गत राज्य के 90 फ़ीसदी रोजगार पर प्रदेश के युवाओं का हक़ होगा।
- नीति के अनुसार, राज्य के उद्योगों में 90 फ़ीसदी नौकरियां प्रदेश के युवाओं के लिये आरक्षित की जाएँगी।
- गौरतलब है कि, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया था।
आईटी, स्टार्ट-अप, डेयरी, नई पर्यटन नीति भी लागू करेगी सरकार(job policy):
- योगी सरकार नई औद्योगिक नीति के साथ ही आईटी, स्टार्ट-अप सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आईटी पॉलिसी बनायी जाएगी।
- आईटी के साथ ही मोबाइल-दूरसंचार व स्वास्थ्य उद्योग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पॉलिसी बनायी जाएगी।
- इसके साथ ही सरकार ने कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण को मिलाकर नई नीति बनाने के आदेश भी दिए गए हैं।
- डेयरी के विकास के लिए निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जायेगा।
- इसके साथ ही एक डेयरी विकास कोष भी बनाया जायेगा।
- योगी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ाने के उपायों पर विचार कर रही है।
- जिसके तहत हथकरघा, रेशम व वस्त्र उद्योग के लिए संयुक्त नीति लायी जाएगी।
- साथ ही योगी सरकार प्रदेश की नई पर्यटन नीति पर भी विचार कर रही है।
ये भी पढ़ें: किसानों ने किया देशव्यापी आंदोलन का ऐलान, 16 को करेंगे चक्काजाम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#job policy for unemployed youth
#job policy yogi government
#job policy yogi government will make new job policy for unemployed youth
#unemployed youth
#will make new job policy for unemployed youth
#yogi government take decision after new industrial policy
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव
#घोषणा पत्र
#भारतीय जनता पार्टी
#यूपी की 90 फ़ीसदी नौकरियों
#यूपी की 90 फ़ीसदी नौकरियों पर राज्य के युवाओं का हक़
#राज्य के युवाओं का हक़
#रोजगार को बढ़ाने की बात
#विधानसभा चुनाव
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार