जौनपुर : कपड़ा बेचने वाले निकले चोर रात को देते घटना को अंजाम

  • जनपद के मुँगराबादशाहपुर क्षेत्र के गोविंदासपुर गांव के निकट रायबरेली जौनपुर हाईवे पर रविवार भोर में पुलिस ने चोरी का सामान बटवारा करते समय पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया
  • तथा तीन लाख के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया है।
  • यह सभी जनपद में हुई कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
  • गिरफ्तार किए गए आरोपियों करिया सोनकर निवासी रामनगर भड़सरा कचगांवरोड थाना लाइन बाजार जौनपुर,
  • राजू उर्फ सद्दाम निवासी पराहित थाना मछलीशहर,
  • अरुण खरवार, बादल खरवार, जितेंद्र खरवार निवासीगण बिक्रमगंज पटेल नगर थाना
बिक्रमगंज जिला रोहतास बिहार को पुलिस ने जेल भेज दिया।
  • आरोपियों के पास तीन सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, एक जोड़ा सोने का टप्स, तीन जोड़ा पायल, एक नाक की कील, एक टाइटन घड़ी, छह कारतूस, दो चाकू, एक आभूषण तौलने का तराजू बरामद हुआ है।
  • बरामद सामानों की कीमत तीन लाख रुपए बताई जाती है।
  • पुलिस का दावा है कि यह सभी गिरोह बंद चोर है।
  • जो दिन में कपड़ा फेरी करते हैं तथा चोरी करने के लिए रेकी करते हैं।
  • रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
  • पुलिस का दावा है कि मछलीशहर, केराकत मुँगरा बादशाहपुर क्षेत्र में घटी चोरी की कई घटना में यह सभी सामिल थे।
  • गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह कर रहे थे।
  • जिसमें थानाध्यक्ष शशि भूषण राय, थानाध्यक्ष मछलीशहर अनिल कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

Uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

यूट्यूब चैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें