पत्रकारिता के क्षेत्र को कलंकित कर देने वाला महोबा जिले में एक वाक्या सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी के साथ बड़ी ही अभद्रता के साथ एक कथित पत्रकार पेश आता है और उसे लाइन हाजिर करने की धमकी देता है। वहीं सिपाही अपनी मां के हास्पीटल में भर्ती होने की दुहाई देकर पैसे बाद में को कहता है। इस बात से कथित पत्रकार काफी नाराज होते हैं और सिपाही को लाइन हाजिर करने के साथ-साथ उसे उसकी औकात दिखाने को कहता है। वहीं पीड़ित सिपाहियों ने एसपी से गुहार लगाई है। इस बातचीत का आॅडियो वायरल हो गया है तथा हम इस वायरल आॅडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

पैसे भेज देना वरना बोरिया बिस्तर तैयार रखो

इस वायरल आॅडियों में रूपये के लेनदेन की बात को लेकर पत्रकार और सिपाही के बीच बातचीत चल रही है। जिसमें पत्रकार द्वारा सिपाही से वसूली की जा रही है तथा उसे पैसे देने के लिए कहा जा रहा है। पत्रकार का कहना है कि हर महीने चेक से रूपये दे देते हो तो इस बार क्यों नहीं दे रहे हो। कहता है कि यदि खन्ना थाने में ड्यूटी करनी हो तो कल तक रूपये भेज देना वरना अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखना। वहीं इस बावत सिपाही कहता है कि मां का तबियत खराब है तथा एटीएम से पैसे निकाल कर दे दूंगा।

नहीं मिलता है सम्मान

उक्त पत्रकार का कहना है कि यदि तुम सब हमारा सम्मान करते तो आज तक कहां पहुंचे होते, लेकिन तुम लोग हमारा सम्मान नहीं करते हो। इस बात पर सिपाही कहता है कि हम लोग आपका हमेशा सम्मान करते है आपको बड़े भाई की तरह मानते हैं। आपका हमने बराबर सम्मान दिया है।

औकात में रहना, एसओ से पानी मंगवा देंगे

पत्रकार द्वारा सोमवार तक सिपाहियों से पैसे देने की बात कहता है अन्यथा की स्थिति में एसपी से कहके उसे लाइनहाजिर कराने को कहता है। वहीं पत्रकार द्वारा सिपाही की मां को अपनी मां बताता है साथ ही उसे मदद देने की बात भी कहता है। इस दौरान यह भी कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि पत्रकारों से बढ़कर कोई चीज नहीं है इस देश के चौथे स्तंभ हैं और जिस दिन मूड में आ गए उस दिन तुम्हारे एसओ से भी पानी मांगवा देंगे। औकात में रहना, तुम पाल वो यादव है और यहां सब बैकवर्ड क्लास के हैं। जिसके बाद सिपाहियों ने एसपी महोबा से मदद की गुहार लगाई है। घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने मामले की जाॅच के आदेश दे दिए हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें