भले ही उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अवैध खनन (threat call) को रोकने के लिए एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स का गठन किया हो लेकिन अवैध खनन पर दबंग भू माफियाओं का कहर बढ़ता जा रहा है। इस पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें- दलित युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव!

  • ताजा मामला मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा का है।
  • यहां अवैध खनन की खबर छापना पत्रकार को भारी पड़ गया।
  • पटेहरा जंगल में खनन माफिया ने स्कार्पियो से पत्रकार को दौड़ा-दौड़कर पिटाई की।
  • पिटाई के बाद गली देते हुए धमकी दी कि दोबारा ऐसी गलती हुयी तो लिखने लायक नहीं रहोगे।
  • पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।
  • उन्होंने एडिशनल एसपी को जांच सौंपी है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: जीजा के घर आई साली की गला दबाकर हत्या!

जालौन में पत्रकार धमकाते हुए दी गलियां

  • यूपी में पत्रकार कितना सुरक्षित हैं इसकी इन दो घटनाओं से बानगी देखी जा सकती है।
  • मिर्जापुर की ही तरह एक मामला जालौन जिले का है।
  • यहां थानाध्यक्ष गोहन की शह पर दबंग बालू माफिया ने पत्रकार नीलेन्द्र सिंह राजावत को जान से मारने की धमकी दी है।
  • बालू माफिया पत्रकार को किस तरह गलियां दे रहा है इसका ऑडियो आप खुद सुन सकते हैं।
  • हालांकि इस (threat call) मामले में एसपी जालौन ने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं।
  • बताया जा रहा है कि बालू माफिया पुलिस को मोटी रकम देता है इसके चलते उस पर भ्रष्ट थानेदार मेहरबान है।

ये भी पढ़ें- लोक भवन में 9 वर्षीय बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें