उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की (journalist shot) सरकार को लगभग छह महीने से ज्यादा बीतने को हैं। सत्ता में आने के बाद जिस तरह से योगी सरकार ने अपराधों पर नकेल कसने के दावे किए थे, वे अब तक तो धरातल पर नजर नहीं आए। सूबे के जनपद अमेठी में तो ‘रामराज्य’ आने के बाद भी अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा। इसीकी एक बानगी यह है कि अमेठी में लोगों के लगभग 36 घण्टे अपराधों के साए में बीते। आलम तो यह है अमेठी की जनता बदलाव के बाद भी सुखद अहसास नहीं कर पा रही है।

सपा नेता रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी में मिले 30 लाख रुपये के पुरानी नोट

वारदातों से थर्राई अमेठी

  • जनपद में लगभग 36 घण्टे की स्थिति ये रही कि शांति पसन्द अमेठी गोली काण्ड, हत्या और डकैती जैसी घटनाओं से थर्राया रही और लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते रहे हैं।
  • आम जन मानस और पत्रकारों को सुरक्षा का भरोसा देने वाली सरकार में पत्रकार को जख्म और आम जन अपनी जान से हाथ धोता रहा।
  • ऐसी घटनाओं को रोकने में सरकारी तंत्र नाकाम रहा।

महिला की हत्या करके शव बोरे में भरकर फेंका, हड़कंप

केस नंबर एक- पत्रकार को मारी गोली

  • रविवार की शाम एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार दिलीप कौशल अमेठी के जगदीशपुर कस्बे में अपने मकान के सामने बैठे हुए थे।
  • इसी बीच बाइक से पहुंचे तीन अज्ञात हमलावरों ने दिलीप कौशल को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।
  • गोली दिलीप के कंधे के नीचे बाजुओं में लगी।
  • घायल पत्रकार को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।
  • यहां चिकित्सकों ने घायल दिलीप को सीएचसी से लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
  • पत्रकार पर हुए सरेआम इस हमले से जहा क्षेत्र में हड़कम्प मच गया वही, शांति पसंद कलम के सिपाहियों में भी काफी रोष देखने को मिला।

डॉ. कफील खान के घर पुलिस व मेडिकल विभाग का छापा

केस नंबर दो- बंधक बनाकर डकैती

  • अमेठी के गौरीगंज थानांतर्गत अत्तानगर गांव में सोमवार/मंगलवार की रात बेखौफ बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर नगदी व लाखों के जेवर लूटने लगे।
  • विरोध करने दो लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला।
  • जिसमे एक की मौत हो गयी और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
  • डकैत लूटपाट के बाद फरार हो गए।
  • इसकी सूचना पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
  • पुलिस को अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका है।

इटावा ट्रिपल मर्डर: बेटे ने की मां-बाप और बुआ की हत्या

केस नंबर तीन- हत्या की वारदात से सनसनी

  • मंगलवार की सुबह ही (journalist shot) अमेठी के जामो थानांतर्गत पर्वतपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह अपने खेत में चारा काट रहा था।
  • तभी अज्ञात बदमाशों ने धर्मेद्र सिंह को के गोली मार दी।
  • आवाज सुनकर बेटे के बचाव में दौड़े बलवंत को भी हमलवारों ने गोली मार दी।
  • यहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गयी और बलवंत सिंह को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • वारदात के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

लखीमपुर में आदमखोर बाघ ने किसान को बनाया निवाला

खाकी पर उठे सवाल

  • हालांकि बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए जनपद पुलिस ने अवैध असलहा तस्कर, ड्रग तस्करी करने वाले बदमाशों और कुछ अपराध में सँलिप्त अपराधियो को जेल तो भेजा।
  • लेकिन पुलिस अमेठी लगातार हो रहे अपराधो पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो सकी।
  • सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने अपराधों पर नकेल कसने के जो दावे किए थे, वे धरातल पर नजर नहीं आए।
  • जनपद पुलिस बेशक कुछ अपराधियों को जेल भेज अपनी वर्दी दुरुस्त करते हुए दिखी।
  • लेकिन सही तो यह है कि (journalist shot) इस लगभग 36 घण्टे में अपराध पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो सकी।

इसने कई महिलाओं को अश्लील कॉल एवं भेजे थे मैसेज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें