उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से 35 बच्चों सहित करीब 61 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मौतों से न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरा प्रदेश अभी संभल भी नहीं पाया है. ऐसे में धरती पर भगवान् का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टरों की हैवानियत का दूसरा मामला गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. बता दें कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बेलगाम हो चुके जूनियर डाक्टरों ने मामूली सी बात पर न केवल मरीज के तीमारदार की पिटाई की बल्कि उसे भद्दी-भद्दी गालियाँ भी दी. डॉक्टर द्वारा की जा रही इस पिटाई और वीडियो सोशल मीडिया साइट पर बेहद तेज़ी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :सीएम के गढ़ में बाढ़ का कहर!

जूनियर डाक्टरों ने दी धमकी-

https://youtu.be/cLMN7wbvb3U

  • गोरखपुर के बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज में हुई मौतों से अभी गोरखपुर संभल भी नही पाया है.
  • ऐसे में मेडिकल कॉलेज के ही बेलगाम हो चुके जूनियर डाक्टरों द्वारा मानवता को शर्मसार करदेने वाला एक और मामला सामने आया है.
  • दरअसल जूनियर डाक्टरों ने मामूली सी बात पर मरीज के तीमारदार की जमकर पिटाई कर दी.
  • जिसका वीडियो सोशल मीडिया साइट पर बेहद तेज़ी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :तटबंध टूटने से महाराजगंज के 60 गाँव डूबे!

  • इस वीडियो में जूनियर डाक्टरों को मरीज के तीमारदार की पिटाई करते साफ़ देखा जा सकता है.
  • यही नही पिटाई के दौरान ये डॉक्टर तीमारदार को भद्दी भद्दी गालिया भी दे रहे हैं.
  • इस दौरान इन डॉक्टरों को मरीजों को धमकाते हुए भी साफ़ सुना जा सकता है.
  • डोक्टर कह रहा है कि ‘ओए सब लोग सुन लो, सबके साथ वालों सुनलो औकात में रहना समझ गए’.
  • ‘ मरीज़ के साथ वाले हो, तमीज़ से रहना हम भी तमीज़ से रहेंगे.’

ये भी पढ़ें :BRD कांड : पढ़ें डॉ. कफील का पूरा सच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें