एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों ने दिल खुश कर दिया है. जूनियर इण्टरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट में अपना नाम दर्ज करने के बाद प्रतिभागियों ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है14 जुलाई से बेल्जियम में छह देशों के जूनियर इण्टरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट शुरू हो रहे  है.

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए महिला व पुरुषों की टीमें घोषित की गईं.

इसमें लखनऊ की मुमताज खान व प्रशांत चौहान समेत उत्तर प्रदेश के करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

गोरखपुर की प्रीति दुबे को टीम का कप्तान बनाया गया है.

महिलाओं के टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान बेल्जियम, कनाडा, नीदरलैण्ड, ग्रेट ब्रिटेन व आयरलैण्ड तथा पुरुषों में भी इतनी ही टीमें शामिल हैं.

पुरुष वर्ग में कनाडा की जगह मलेशिया की टीम होगी.

महिला टीम में लखनऊ की मुमताज खान के अलावा गोरखपुर की प्रीति दुबे भी शामिल हैं.

वहीं पुरुष वर्ग में साई सेंटर के मिडफील्डर राजकुमार पाल, मुरादाबाद के मो. फराज और गोलकीपर वाराणसी के प्रशांत कुमार चौहान शामिल हैं.

लखनऊ के प्रतिभाशाली टीम में शामिल

लखनऊ के सदर इलाके रहने वाली मुमताज खान भी जूनियर इंटरनेशनल टीममें शामिल हैं.

मुमताज़ के पिता की सब्जी की दुकान है. मुमताज़ ने हॉस्टल में रहकर नीलम सिद्दीकी की निगरानी में अपनी हॉकी चमकाई है.

मुमताज इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. जूनियर एशिया कप भी खेल चुकी हैं.

प्रीति दुबे गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की हैं. इसके बाद वह ग्वालियर अकादमी में ट्रेनिंग करने गईं थी.

प्रीति भी इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हिस्सा ले चुकी हैं. लेकिन इस बार प्रीति को टीम की कमान सौंपी गई है.

इससे पहले वह पिछले साल आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. जहाँ पर उन्हें भारतीय अण्डर-23 टीम का कप्तान बनाया गया था.

वही टीम में शामिल प्रशांत चौहान मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं.

मौजूदा समय वह केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्पोर्ट्स हॉस्टल में हैं.

गोलकीपर प्रशांत चौहान प्रतिभाशाली गोलकीपर हैं. प्रशांत अरसे से भारतीय कैम्प में शामिल हैं.

वहीं मुरादाबाद के रहने वाले मो.फराज डिफेण्डर हैं. फराज लखनऊ हॉस्टल की देन हैं.

मौजूदा समय में फराज नेशनल हॉकी अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

टीम में शामिल राजकुमार पाल लखनऊ के साई सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

देश के उम्दा मिडफील्डरों में से एक राजकुमार स्पोर्ट्स कॉलेज में भी रहे हैं.

उन्हें हॉकी इण्डिया ने सीनियर टीम के साथ कैम्प में शामिल किया था.

कानपुर: हिंडन के सिविल एयरपोर्ट के लिए जमीन देंगे-CM योगी

तन्वी सेठ पासपोर्ट प्रकरण: आखिर क्यों न उठें सवाल?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें