Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चंदौली: नामकरण समारोह की तैयारियों में लगे बाल मज़दूर,अधिकारी मामले से अंजान

मुग़लसराय स्टेशन पांच अगस्त के बाद आधिकारिक रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जायेगा. इस स्टेशन के नामकरण को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है.  आगामी 05 अगस्त को मुगलसराय स्टेशन के नए नाम का नामकरण करने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पियूष गोयल, सीएम योगी सहित कई मंत्री मुग़लसराय आ रहे है |

जमकर हो रही नामकरण की तैयारी :

मुग़लसराय स्टेशन के नामकरण समारोह को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है. इस समारोह में शामिल होने आ रहे अतिथियों के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है | वही एक सभा स्थल भी बनाया जा रहा है जहाँ से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष , रेल मंत्री , सीएम सहित सभी अतिथि मुग़लसराय स्टेशन के नए नाम का लोकार्पण करेंगे |इस समारोह की तैयारी के लिए रेल महकमा भी पूरी तरह लगा हुआ है.

निर्माण कार्य में लगाये गए बाल मज़दूर:

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=9_2xPtbeo3I” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/08/Capture-baal.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
समय पर सभी कार्य पूरा करने के लिए बाल मजदूरों को भी काम में लगा दिया जा रहा है | जिस रास्ते से काफिला गुजरने वाला है उस रास्ते की सड़क, नालियां और दीवार सभी का सौन्दर्यीकरण का काम किया जा रहा है. लिहाजा युद्ध स्तर पर काम लगाया गया है. काम की हड़बड़ी में अधिकारी यह भी भूल गए हैं कि बाल मजदूरी कानूनन अपराध है इन सब की फिक्र छोड़ बस सभी का 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर निगाह अटकी हुई है |

निरीक्षण हुए मगर अधिकारियों को नहीं दिखी बाल मजदूरी:

पिछले दो दिनों से लगातार वाराणसी मंडल के कमिश्नर।, आईजी , रेलवे के महाप्रबंधक सभी हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण करने आ आ रहे है लेकिन किसी को ये बाल मजदूर नजर नहीं आ रहे है | हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे वाराणसी मंडल के कमिशनर दीपक अग्रवाल से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है | ये आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है|उन्होंने ने कहा की ये काम कॉन्ट्रेक्टर के द्वारा कराया जा रहा है और मैं इस मामले में डीएम से कार्यवाही करने के लिए कहूँगा |

 अन्य ख़बरें:

लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन

कानपुर: वीआईपी रोड कई फुट नीचे धंसी, बैरिकेटिंग से डाइवर्ट किया गया रास्ता

शामली: मालगाड़ी के आखिरी 2 पहिये पटरी से नीचे उतरे

Related posts

नई ट्रैफिक कानून व्यवस्था का व्यापारिओं ने किया विरोध प्रदर्शन

UP ORG Desk
6 years ago

18 जनसूचना अधिकारियों पर लगा जुर्माना, 4 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, यूपी राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया जुर्माना, एसडीएम हसनपुर अमरोहा पर लगा जुर्माना, डीआईओएस शामली पर 25 हजार जुर्माना, समाज कल्याण अधिकारी मुरादाबाद पर जुर्माना, आरटीआई के तहत सूचना ना देने पर जुर्माना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हत्या के आरोपी को अजीवन कारावास, कारावास के साथ 13 हजार का जुर्माना, हत्याकर शव पेड़ के नीचे छोड़कर हुए थे फरार, पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा, महेवाघाट थाने के अहिरन गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version