खतौली में बड़ा रेल हादसा होने और 23 यात्रियों की मौत के बाद भी वेस्ट यूपी में रेलवे अफसर लापरवाह बने हैं. वहीँ औरैया में कल सुबह 2:45 करीब आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस (kaifiyat express) पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद अबतक 57 घायलों की सरकार ने सौंपी है. 

ठेकेदार और डम्पर ड्राईवर पर केस दर्ज:

  • इस घटना के बाद अब डम्पर चालक और मिट्टी ठेकेदार आलोक दूबे पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • इटावा जीआपी थाने में रेल कर्मचारियों ने ये मुकदमा दर्ज कराया है.
  • मामले की जाँच करने जीआरपी सीओ मौके पर पहुंचे हैं.
  • ठेकेदार और चालक पर 279,338 और 427 में मामला दर्ज किया गया है.
  • रेलवे की धाराओं 153.150 और 151 में भी मामला दर्ज किया गया है.
  • प्रारंभिक जाँच के मुताबिक डम्पर हरियाणा के झज्जर के एक व्यक्ति के नाम है.
  • वहीँ ये भी सामने आया है कि रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर अवैध रूप से ट्रक निकाले जाते थे.

डम्पर आ आ गया था ट्रैक पर:

  • कैफियत एक्सप्रेस हादसे में घायल होने वालों में आज़मगढ़ जिले अलग-अलग थाना क्षेत्र के निवासी घायल हुए.
  • आज़मगढ़ से दिल्ली जा रही थी कैफियत तभी अछलदा के पास डम्पर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
  • इसमें 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
  • इस दुर्घटना में इंजन के साथ 12 डिब्बे पटरी से उतरे.
  • जिनमें 5 AC,2 स्लीपर,4 जनरल,1 SLR कोच डिरेल हुए.
  • इस हादसे के कारण अबतक 40 से अधिक ट्रेनों को डाइवर्ट कर कर दिया गया.
  • जबकि कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा.
  • वहीं अब इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं दिखाई दे रहा था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें